
मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य आगमन: हेलीकॉप्टर से मधेश्वर महादेव की परिक्रमा और अभिषेक, शिवलिंग पर पुष्पवर्षा कर भक्तों को किया भाव-विभोर
March 20, 2025मयाली (कुनकुरी), 20 मार्च 2025 : विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग की पावन भूमि मधेश्वर महादेव, मयाली (कुनकुरी) में प्रसिद्ध श्री शिवपुराण के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आज हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ पंडित मिश्रा हेलीकॉप्टर से कथास्थल के समीप हेलीपेड पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।
हेलीकॉप्टर से की मधेश्वर महादेव की परिक्रमा और किया अभिषेक
कथा स्थल पर पहुंचने से पहले, पंडित प्रदीप मिश्रा ने हेलीकॉप्टर से ही मधेश्वर महादेव की परिक्रमा की और पवित्र शिवलिंग पर अभिषेक किया। इसके साथ ही, उन्होंने शिवलिंग पर पुष्पवर्षा कर भगवान शिव का अभिषेक किया, जिससे पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह दृश्य अत्यंत दुर्लभ और पावन था, जिसने भक्तों की श्रद्धा और आस्था को और भी मजबूत कर दिया।
21 से 27 मार्च तक होगा महाशिवपुराण कथा का आयोजन
पंडित प्रदीप मिश्रा 21 मार्च से 27 मार्च तक मधेश्वर महादेव की गोद में श्री शिव महापुरण की कथा करेंगे। इस दौरान वे भगवान शिव की महिमा, पौराणिक प्रसंगों और आध्यात्मिक संदेशों को भक्तों के बीच प्रसारित करेंगे। इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था और विश्राम स्थल
विशाल भक्तों की भीड़ और कथा के महत्व को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा को पुलिस की विशेष सुरक्षा में लोधमा गांव ले जाया गया, जहां वे पूरे कथावाचन के दौरान विश्राम करेंगे। कथा स्थल और विश्राम स्थल दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
यजमान परिवार ने किया भव्य स्वागत
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन पर यजमान राजीव नंदे ने अपने परिवार के साथ उनकी आरती उतारकर स्वागत किया। पूरे माहौल में भक्तिभाव और श्रद्धा की अनूठी लहर देखने को मिली।
श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की विशेष व्यवस्था
इस विशाल आयोजन को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं को भोजन, पार्किंग, चिकित्सा, शौचालय और खोया-पाया केंद्र जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए लेआउट तैयार किया गया है।
श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। भक्त दूर-दूर से इस पावन कथा का श्रवण करने आ रहे हैं और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
धार्मिक आस्था, प्रशासनिक तैयारियों और भक्तों की अटूट श्रद्धा के बीच यह महाशिवपुराण कथा पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगी।