
जशपुर में कृषि पशु तस्करी का भंडाफोड़ : ऑपरेशन शंखनाद के तहत 14 कृषि पशु चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 1 फरार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
March 20, 2025जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी, कृषि पशु की तस्करी के खिलाफ ग्रामीण भी हो रहे जागरूक,
कृषि पशु तस्करी द्वारा तुमला क्षेत्र से 14 कृषि पशु की चोरी कर तलसरा (सुन्दरगढ़) में बेच दिया गया था,
आरोपियों से चोरी किया हुआ कुल 14 नग कृषि पशु की तस्करी के खिलाफ ग्रामीण भी हो रहे जागरूक,
जशपुर पुलिस ने कृषि पशु तस्कर सहित चोरी का कृषि पशु खरीदने वाला खरीददार को किया गिरफ्तार, एक फरार पतासाजी जारी, कीमत 04 लाख 20 हजार रूपये का जप्त,
जशपुर पुलिस द्वारा अब तक लगभग 800 गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया गया,
आरोपियों के विरुद्ध थाना तुमला में बी.एन.एस. की धारा 303(2), 317(2) का अपराध किया गया पंजीबद्ध.
गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम – 1.देवनाथ यादव उम्र 23 साल निवासी भेजरीडांड़ थाना तुमला, 2. कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक उम्र 53 साल निवासी तलसरा जिला सुंदरगढ़ (ओड़िसा).
जशपुर/कुनकुरी. 20 मार्च 2025 : थाना तुमला क्षेत्र का एक बड़ा कृषक प्रार्थी जगमोहन यादव उम्र 45 साल निवासी सरकरा थाना तुमला ने दिनांक 16 मार्च 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह खेती जुताई इत्यादि के लिये अपने पास गाय, बैल एवं भैंस रखा है। गर्मी का मौसम होने एवं खेत खलिहान खाली होने से अपने मवेशियों को चरने के लिये प्रतिदिन छोड़ देता था, जो चर कर शाम तक वापस घर में आ जाते थे। वह दिनांक 14 मार्च 2025 के प्रातः में अपने 14 नग भैंस को चरने के लिये छोड़ दिया था, उक्त भैंसो को दोपहर 03:00 बजे तक अंकिरा के खेत में चरते हुये देखा था, इसके सभी गाय, बैल इत्यादि वापस आ गये परंतु 14 नग भैंस वापस घर में नहीं आये। प्रार्थी द्वारा अपने भैंसों का आस-पास में पता किया, कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात आरोपी उसके 14 नग भैंस कीमत 04 लाख 20 हजार रूपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
बड़ी संख्या में गौ-वंश की चोरी होने पर एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी तुमला के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर एवं तकनिकी विश्लेषण से ज्ञात हुआ कि प्रार्थी के उक्त भैंस को संदेही देवनाथ यादव द्वारा चोरी किया गया है। संदेही को तत्काल उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पहले तो वह सच नहीं बता रहा था, परंतु बारीकी से पूछने पर अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त 14 नग भैसों की चोरी कर ओड़िसा के तलसरा ले जाकर बेचना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उसकी निशानदेही पर तलसरा जाकर कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से 14 नग भैंसों को जप्त किया गया।
कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक ने चोरी का भैंस जानते हुये, उक्त भैंसों को कुल 55 हजार रूपये में खरीद लिया एवं चोरी का भैंस है, कहकर कुछ दिनों बाद देवचंद यादव से 30 हजार रूपये वापस ले लिया। देवनाथ यादव से पुलिस द्वारा 10 हजार रूपये नगद जप्त किया गया है, शेष रकम को देवनाथ यादव का एक फरार साथी रखा है। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 20 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में एसडीओपी पत्थलगांव श्री जायसवाल, थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, सहायक उपनिरीक्षक नसरूद्दीन, आरक्षक 229 शिवकुमार महतो, आरक्षक सुरेश मिंज, आरक्षक सुजीत खाखा, आरक्षक देवसिंह एक्का, आरक्षक बेनेदिक तिग्गा आरक्षक वेणुधर बारिक का योगदान रहा है।
इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत 14 नग गौ वंश की चोरी करने के मामले में खरीददार सहित कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, 01 आरोपी फरार है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत अभी तक लगभग 800 नग गौ-वंश को बचाया जा चुका है।