
शिव महापुराण कथा मायली (कुनकुरी): सुरक्षित और अनुशासित आयोजन सुनिश्चित करने प्रशासन ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश
March 20, 2025मायली (कुनकुरी) 20 मार्च 2025 : धार्मिक आयोजनों का समाज में विशेष महत्व होता है, क्योंकि ये न केवल आस्था और श्रद्धा का प्रतीक होते हैं, बल्कि आध्यात्मिकता और सामाजिक सौहार्द को भी सुदृढ़ करते हैं। मायली में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन भक्तों के लिए एक पावन अवसर है, जहां वे भगवान शिव की महिमा का श्रवण कर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करेंगे।
मायली में आयोजित इस आयोजन को सुचारु एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, अनुशासन बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। प्रशासन और पुलिस की यह पहल कथा स्थल पर सुव्यवस्थित माहौल बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
क्या न करें?
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, नशीले पदार्थ या किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु साथ न लाने की अपील की है। साथ ही, भ्रम, अफवाहों या उकसावे में न आने की चेतावनी दी गई है। अधिक मूल्यवान सामान न लाने और भीड़ में सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि चोरी, झपटमारी जैसी घटनाओं से बचा जा सके।
क्या करें?
श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें। कथा स्थल पर स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी गुमशुदा व्यक्ति या बच्चे की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
प्रशासन और पुलिस विभाग श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तत्पर है। आयोजकों और श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और कथा के पावन अवसर को शांतिपूर्ण और दिव्य अनुभव बनाएं।
श्री शिव महापुराण कथा: सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन/ पुलिस की अपील
श्री शिव महापुराण कथा: सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन/ पुलिस की अपील
क्या ना करें
1. अपने साथ चाकू, छुरी, ब्लेड, सूजा या अन्य नुकीली धारदार औजार/ हथियार रखकर न आवें।
2. अपने साथ केरोसिन, पेट्रोल, डीजल, तेजाब, लाइटर, माचिस या अन्य ज्वलनशील पदार्थ ना रखें। किसी के भ्रामक बातों/ अफवाहो/ भड़कावे में ना में आवें। याद रखें यह असामाजिक तत्वों के द्वारा आपको गुमराह करने के लिए सोची समझी चाल हो सकती है।
3. कथा स्थल पर जरूरत से ज्यादा सामान ना लावे।
4. चोरी, उठाई गिरी, झपटमारी जैसे अपराध से बचने के लिए अपने साथ बहुमूल्य वस्तुएं ना रखें। सोने-चांदी इत्यादि बहुमूल्य धातुओं के आभूषण आवश्यकता से अधिक धारण न करें।
5. अपने वाहनों को रोड में खड़ा ना करें l
6. बच्चों, निशक्तजनों एवं वृद्धो को भीड़ में अकेले ना छोड़े।
7. किसी भी प्रकार की नशीली/ मादक पदार्थ बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब इत्यादि का सेवन कर या साथ में रखकर न आएं।
क्या करें
1. अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें।
2. किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि/ भ्रामक बातों/ अफवाहों की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना,चौकी, सहायता केंद्र, उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी को दें।
3. प्रशासन, पुलिस व स्वयंसेवी आपके सहायता, सुरक्षा और सहयोग के लिए हैं, इनके निर्देशों का पालन करें।
4. बच्चों, अन्य परिवारजनों/ साथियों के गुम हो जाने पर तत्काल खोया-पाया केंद्र, नजदीकी पुलिस थाना,चौकी, सहायता केंद्र, उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी को दें।
5. स्वच्छता अभियान में सहभागी बने। कचरों को फैलाएं नहीं, डस्टबिन में ही डालें।
6. अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों, निशक्तजनों, वृद्धों को खोया/ पाया केंद्र में पहुंचने में मदद करें।
संपर्क नंबर
पुलिस कंट्रोल रूम मयाली-9243831542
पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर-9479193699, 9926493699
पुलिस अधीक्षक जशपुर – 9826183921
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जशपुर- 9425546200,
एसडीओपी कुनकुरी 9406072001,
थाना प्रभारी कुनकुरी 7000942596,
प्रशासन
एसडीएम कुनकुरी 7974009456,
तहसीलदार कुनकुरी 7806036020,