शिव महापुराण कथा मायली (कुनकुरी): सुरक्षित और अनुशासित आयोजन सुनिश्चित करने प्रशासन ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश

शिव महापुराण कथा मायली (कुनकुरी): सुरक्षित और अनुशासित आयोजन सुनिश्चित करने प्रशासन ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश

March 20, 2025 Off By Samdarshi News

मायली (कुनकुरी) 20 मार्च 2025 : धार्मिक आयोजनों का समाज में विशेष महत्व होता है, क्योंकि ये न केवल आस्था और श्रद्धा का प्रतीक होते हैं, बल्कि आध्यात्मिकता और सामाजिक सौहार्द को भी सुदृढ़ करते हैं। मायली में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन भक्तों के लिए एक पावन अवसर है, जहां वे भगवान शिव की महिमा का श्रवण कर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करेंगे।

मायली में आयोजित इस आयोजन को सुचारु एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, अनुशासन बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। प्रशासन और पुलिस की यह पहल कथा स्थल पर सुव्यवस्थित माहौल बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

क्या न करें?

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, नशीले पदार्थ या किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु साथ न लाने की अपील की है। साथ ही, भ्रम, अफवाहों या उकसावे में न आने की चेतावनी दी गई है। अधिक मूल्यवान सामान न लाने और भीड़ में सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि चोरी, झपटमारी जैसी घटनाओं से बचा जा सके

क्या करें?

श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें। कथा स्थल पर स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी गुमशुदा व्यक्ति या बच्चे की सूचना तुरंत प्रशासन को दें

प्रशासन और पुलिस विभाग श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तत्पर है। आयोजकों और श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और कथा के पावन अवसर को शांतिपूर्ण और दिव्य अनुभव बनाएं

Advertisements