रायगढ़ : चक्रधरनगर थाना प्रभारी ने किया होनहार छात्रों और समाज सेवकों का सम्मान, मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया उत्साहवर्द्धन.

रायगढ़ : चक्रधरनगर थाना प्रभारी ने किया होनहार छात्रों और समाज सेवकों का सम्मान, मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया उत्साहवर्द्धन.

March 22, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़.  22 मार्च 2025 : रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना परिसर में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मेधावी छात्रों, समर्पित शिक्षकों, नर्सिंग स्टॉफ, ग्राम कोटवारों और पुलिस मित्रों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने इन सेवाभावी लोगों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

सम्मानित होने वाले छात्रों में तुषार साहू पिता सुनील साहू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लोइंग (83.75%) और मधु गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बंगुरसिया (79%) शामिल थे, जिन्होंने 12वीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लोइंग गणित व्याख्याता बी.एल. गुप्ता और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बंगुरसिया प्रभारी प्राचार्य राकेश दुबे को उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्टॉफ नर्स प्रमिला प्रधान और छबीली पटेल को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा, पुलिस मित्र नोदो विश्वकर्मा और कृष्णा भोई तथा ग्राम कोटवार मोहनलाल चौहान नवापाली और जगन्नाथ यादव, धूमाबहाल को भी उनकी समाजसेवा के लिए सराहा गया।

Advertisements