
महामाया मंदिर चोरी मामला : फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
March 22, 2025आरोपी रुद्र कोसले उर्फ भूरू निवासी वार्ड नं. 12 अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा.
प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर.
आरोपी के विरुध्द धारा 331(3),305(a) बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही.
जांजगीर-चांपा. 22 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महावीर यादव निवासी अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 16 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा महामाया मंदिर अकलतरा के दान पेटी के ताला को तोड़ कर अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख से 1,25,000/- लाख रूपये को चोरी कर ले गये हैं। जिसकी रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 23/2025 धारा 331(3),305(a) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मंदिर की दान पेटी चोरी की हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में एवं श्री उमेश कुमार कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर एंव श्री प्रदीप सोरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी।
पूर्व में चोरी में गिरफ्तार किये हुये आरोपियों से पूछताछ एंव महामाया मदिर में लगे एंव आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष निवासी घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा हाल मुकाम गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा को घटना दिनांक को महामाया मदिर के पास घुमते देखा गया था। संदेह के आधार पर गुरू घासीदास मोहल्ला अकलतरा उसके मामा के घर पर जाकर पता करने पर सकुनत से फरार था, जिसे उसके मूल ग्राम घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा में पकडा गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन में लेख कराया कि घटना दिनांक को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, पेचकस तथा नगदी रकम 4200/- रुपये को बरामद कर आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 21 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
प्रकरण के फरार आरोपी रुद्र कोसले उर्फ भूरू निवासी वार्ड नम्बर 12 अकलतरा थाना अकलतरा जो घटना घटित कर फरार था, जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिसको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एवं 25 हजार नगदी रकम बरामद की गई, जिसके उपरांत विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरीक्षक बी एल केसरिया, आरक्षक अजय भानु, आरक्षक गौकरण राय का सराहनीय योगदान रहा है।