रायगढ़ : खरसिया पुलिस की मुस्तैदी, सूने मकान में सेंधमारी करने वाले गिरफ्तार, चोरी का सारा सामान बरामद.आरोपियों पर अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 303(2), 331(4) बीएनएस  के अंतर्गत अपराध दर्ज.

रायगढ़ : खरसिया पुलिस की मुस्तैदी, सूने मकान में सेंधमारी करने वाले गिरफ्तार, चोरी का सारा सामान बरामद.आरोपियों पर अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 303(2), 331(4) बीएनएस  के अंतर्गत अपराध दर्ज.

March 23, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़. 22 मार्च 2025 : खरसिया पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और चोरी किए गए बर्तन बरामद किए हैं। मामले में फरियादी श्रीमती ज्योतिश्वरी नामदेव (64 वर्ष) सेवानिवृत्त शिक्षिका, निवासी पुरानी बस्ती, हनुमान मंदिर के पीछे, खरसिया ने 19 मार्च को चौकी खरसिया में शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़िता ने बताया था कि वह अपने बड़े भाई की देखरेख के लिए अधिकतर बिलासपुर में रहती हैं। 15 फरवरी 2025 को उन्होंने अपने मकान को बंद कर दिया था, लेकिन बाद में पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि किसी ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश की है। सतर्क पड़ोसियों ने एहतियातन एक अतिरिक्त ताला लगा दिया था। होली के बाद 16 मार्च को जब वह वापस लौटीं, तो घर में चोरी हो चुकी थी। चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 303(2), 331(4) बीएनएस  के अंतर्गत अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया।

चोर बालकनी से घर में घुसे और अंदर का दरवाजा खोलकर एक जोड़ी सोने की बाली, दो नग सोने के लॉकेट, दो जोड़ी चांदी की पायल, तीन पीतल की आरती थाली, एक पीतल का खलबट्टा, एक बड़ा पीतल का गंज और 3-4 हजार रुपये नकद, कुल 50,000/- रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ले गए थे।

एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में चौकी खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर हीरा यादव, ओम केंवट और राहुल सारथी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि नामदेव मैडम अक्सर बाहर रहती हैं। 12 मार्च को उन्होंने घर की रेकी कर चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद तीनों ने माल आपस में बांट लिया था।

आरोपियों के मेमोरेंडम पर दो नग सोने के लॉकेट, एक नग सोने की बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल, तीन पीतल की आरती थाली, एक पीतल का गंज, एक छोटा पीतल का खलबट्टा और 1500/- रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

1.हीरा यादव (19 वर्ष) – निवासी हनुमान चौक, पुरानी बस्ती, खरसिया

2.ओम केंवट (20 वर्ष) – निवासी पनातियापार, वार्ड नं. 06, खरसिया

3.राहुल सारथी (25 वर्ष) – निवासी पनखतियापार, वार्ड नं. 06, खरसिया

Advertisements