यातायात सुरक्षा अभियान : हाईवे-49 पर बिना हेलमेट चालकों पर चालानी कार्यवाही, हेलमेट भी बांटे गए, नियमों का पालन करने की दी गई सलाह.

यातायात सुरक्षा अभियान : हाईवे-49 पर बिना हेलमेट चालकों पर चालानी कार्यवाही, हेलमेट भी बांटे गए, नियमों का पालन करने की दी गई सलाह.

March 22, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़. 22 मार्च 2025 :  पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज नेशनल हाईवे-49 के ग्राम जोरापाली में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई, जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई और इस मुहिम में जिंदल फाउनडेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये करीब 100 वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रविंद्र गवेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिंदल फाउनडेशन के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, गति सीमा का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।

Advertisements