रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : तराईमाल में स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने मोटरसाइकिल और नकदी की जब्त.

रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : तराईमाल में स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने मोटरसाइकिल और नकदी की जब्त.

March 23, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़. 23 मार्च 2025 : पूंजीपथरा थाना पुलिस ने स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे दो युवकों को सार्वजनिक स्थल से धर दबोचा। कार्रवाई तराईमाल स्थित एनआरबीएस प्लांट के पास की गई, जहां स्टाईगर गोटी से जुआ खेलाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। गिरफ्तार आरोपियों में मनीष चौहान (28) पिता स्व. कलेश्वर चौहान, निवासी जेलपारा, थाना जूटमील और दीपक कुमार (26) पिता स्व. राम सिंह सतनामी, निवासी जेलपारा, थाना जूटमील, जिला रायगढ़ सम्मिलित हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन-तीन नग स्टाईगर गोटी, एक-एक गमछा, कुल 1,300/- रुपए नगद और एक मोटर साइकिल एसपी होंडा 125 सीसी (सीजी 13 बीडी 1803) कीमत करीब एक लाख रुपये की जब्त की है।

थाना प्रभारी पूंजीपथरा ने क्षेत्र में जुआरियों पर कड़ी नजर रखने और दुबारा ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisements