
मयाली शिवधाम बना आदर्श तीर्थस्थल : श्रद्धालुओं की भक्ति में बाधा न आए, इसलिए स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों ने संभाला मोर्चा, किया परिसर को साफ सुथरा.
March 24, 2025स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों ने संभाली जिम्मेदारी : मयाली शिव धाम को बनाया स्वच्छ और पवित्र.
भगवान शिव की कथा के साथ स्वच्छता का संदेश! मयाली शिवधाम में चला विशेष सफाई अभियान
जशपुर, 24 मार्च 2025 : जिले के कुनकुरी मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के सानिध्य में आयोजित महाशिवपुराण कथा श्रद्धालुओं के बीच आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। कथा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा सुनने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों ने शिवधाम की सफाई का जिम्मा अपने कंधों पर लिया है, जिससे यह धार्मिक स्थल स्वच्छ और पवित्र बना रहे।
शिवधाम में स्वच्छता का संदेश –
महाशिवपुराण की आज की कथा के समापन के बाद स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों की टीम ने पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया। उनका लक्ष्य है कि हर दिन कथा समाप्त होने के बाद शिवधाम को पूरी तरह स्वच्छ रखा जाए, जिससे अगले दिन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों का यह प्रयास ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की सोच को साकार करता है और दर्शाता है कि आध्यात्मिक आयोजनों के साथ-साथ स्वच्छता का महत्व भी उतना ही आवश्यक है।
स्वच्छता अभियान के मुख्य बिंदु –
शिवधाम परिसर एवं मुख्य प्रांगण की सफाई.
श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कचरे का निपटान.
धार्मिक स्थल को स्वच्छ और सुगंधित बनाए रखने की पहल.
स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास.
श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया –
श्रद्धालुओं ने स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों के इस कार्य की सराहना की और कहा कि इस पहल से शिव धाम का कथा स्थल परिसर साफ-सुथरा बना रहता है और भक्ति भाव में कोई बाधा नहीं आती।
स्वच्छता और आस्था का अद्भुत संगम
मयाली शिवधाम में स्वच्छता और आस्था का यह संगम पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन रहा है। जिला प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों की इस पहल की जमकर सराहना की और इसे भविष्य में भी जारी रखने की अपील की।
श्रद्धा के साथ स्वच्छता भी आवश्यक है। मयाली शिवधाम में स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों द्वारा किया जा रहा यह अभियान न केवल धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाये रखता है, बल्कि यह समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।