सारागांव में 42 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या, पुलिस ने 150+ सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े आरोपी!

सारागांव में 42 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या, पुलिस ने 150+ सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े आरोपी!

March 24, 2025 Off By Samdarshi News

थाना सारागांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम अफरीद में हुए हत्या के मामले में गुत्थी सुलझाने में सायबर टीम जांजगीर/थाना सारागांव पुलिस को मिली सफलता

साइबर सेल द्वारा घटना स्थल अफरीद सारागांव से रायगढ़, चाम्पा, जांजगीर जाने वाले रास्ते के लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक करने उपरांत मिली सफलता।

हत्या के मामले में 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ने में मिली सफलता

जांजगीर-चांपा, 24 मार्च 2025/ विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 17/03/2025 को प्रातः थाना सारागांव पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम अफरीद दर्रिपारा आम गली में दिनांक बीते रात्रि करीबन 01.00 बजे 04.30 बजे के मध्य अफरीद निवासी आंगन कुमार उम्र 42 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में साइबर टीम जांजगीर/थाना सारागांव पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया जाकर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव पीएम कराया गया।

प्रकरण में डाक्टर साहब से शॉर्ट PM रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृतक की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के ‌द्वारा धारदार हथियार से मारकर चोट पहुं‌चाकर हत्या करना पाए जाने से थाना सारागांव में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के साइबर सेल द्वारा घटना स्थल अफरीद सारागांव से रायगढ़, चाम्पा, जांजगीर जाने वाले रास्ते के लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया अज्ञात आरोपी के आने व जाने वाले रास्ते को चिन्हांकित किया गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभावित क्षेत्र में सक्रीय मुखबीर लगाया गया, मुखबिर सूचना मिला कि घटना घटित करने में विधि से संघर्षरत अपचारी बालक शामिल है। जिसको सुरक्षार्थ बारीकी से घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमें बताया कि हम लोग अच्छे दोस्त हैं, एक साथ घुमते फिरते हैं, दिनांक 17.03.25 के रात्रि करीबन 00.30 बजे आपस में सलाह होकर सारागांव तरफ से गाडी चलाकर घुम फिरकर आते हैं कहकर निकले थे हम लोग धारदार लोहे का चाकू अपने पास रखे थे। हम लोग घुमते फिरते हुये कार से घठोली चौक तरफ होते हुये एन.एच. 49 अफरीद सारागांव की ओर गये सारागांव रोड में स्थित ढाबा से कुछ दूर आगे मेनरोड पर गये फिर वहां से कार को मोडकर वापस हम लोग ग्राम अफरीद मोड एन.एच. 49 के पास पहुंचे। वहीं पर कार को रोककर हम लोग पेसाब करने के लिये नीचे उतरे तभी एक ब्यक्ति पैदल आ रहा था जिसे हम लोग गाली देते हुए पुछे तु कौन है, तो वह बोला भैया गाली क्यों दे रहे हो, तो हम लोग बोले गाली नहीं तुझे मार पड़ेगा बोलकर हम लोग आवेश में आकर उसे हाथ मुक्का से मारपीट किये फिर हम लोग उसका हत्या करने की नियत से चाकू से उसके पीठ एवं पेट की तरफ मारा व हाथ मुक्का से मारपीट किया फिर हम लोग अपने कार में बैठकर एक साथ वापस घर चले गये बताया।

विवेचना दौरान दोनों विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध घटित करना जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया जाकर विधिवत दिनांक 24.03.25 को किशोर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में एक अन्य विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल है, जिसकी पतासाजी जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी सारागांव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, सायबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्रधान आर मनोज तिग्गा, प्रधान आर विवेक सिंह, आर गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान थाना सारागांव सउनि राजेश सिंह प्रधान आर राजेश कोशले का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements