पीथमपुर मेले में संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती : जांजगीर पुलिस का कड़ा एक्शन, मेले में संदिग्ध युवकों पर नजर, जांजगीर पुलिस ने स्टील के कड़े और पंच किए जब्त.

पीथमपुर मेले में संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती : जांजगीर पुलिस का कड़ा एक्शन, मेले में संदिग्ध युवकों पर नजर, जांजगीर पुलिस ने स्टील के कड़े और पंच किए जब्त.

March 24, 2025 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा. 24 मार्च 2025 : थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीथमपुर में 19 मार्च 2025 से प्रारंभ हुए ऐतिहासिक मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु दर्शन एवं मेले का आनंद लेने आ रहे हैं। यह मेला जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

मेला सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एवं अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (आईपीएस) के निर्देशन में स्टील के कड़े पहनने वाले युवकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में मेले में घूमने वाले उन युवकों की पहचान की गई, जिनके व्यवहार में संदेह था और जो समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे थे। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसे लगभग 600 नग स्टील के कड़े उतरवा कर जमा कराए, जिनका उपयोग संभावित रूप से हमलों में किया जा सकता था।

कई कड़े इतने भारी और खतरनाक पाए गए कि उन्हें हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था।

इसके अतिरिक्त, कुछ युवकों द्वारा स्टील के पंच (मुक्के में पहनने वाले हथियार) भी पहने गए थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत उतरवाया.

निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार मेले में पेट्रोलिंग/गश्त की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

Advertisements