पीकअप वाहन में लदे अवैध कबाड़ सामग्री को पुलिस ने किया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

February 1, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

चौकी लोदाम पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पीकअप वाहन से लदे अवैध कबाड़ सामग्री कीमती लगभग 50000 /-रू. को जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर की कार्यवाही

चौकी लोदाम में आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.01.2022 को चौकी लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पीकअप वाहन क्रमांक JH 07 G 5592 में अवैध रूप से कबाड़ी सामग्री चोरी की सायकल, ऑटो वाहन के चेचिस बाड़ी, सरिया को कार्टून से ढक कर लोड कर बिक्री के लिये गुमला (झारखंड) की ओर जा रही है, इस सूचना पर चौकी लोदाम पुलिस स्टॉफ द्वारा मंडी बेरियर लोदाम में नाकाबंदी कर उक्त वाहन की चेकिंग किया गया। चेकिंग दौरान वाहन पीकअप क्रमांक JH 07 G 5592 के चालक से पूछताछ पर अपना नाम बिमल राम एवं साथ में बैठे कबाड़ी सामग्री के मालिक ने अपना नाम दिलशेर खान बताया। उक्त वाहन को चेक करने पर भारी मात्रा में सायकल, ऑटो वाहन के बॉडी चेचिस, सरिया टीना, लोहे का एंगल, कागज बंडल कीमती लगभग 50,000 रू. का मिला। कबाड़ के मालिक से उक्त सामान के क्रय एवं परिवहन की रसीद मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया। मामले में आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से प्रकरण के आरोपीगण 1-विमल राम उम्र 24 वर्ष एवं 2-दिलशेर खान उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी डड़गांव चौकी मनोरा को दिनांक 31.01.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।        

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, प्र.आर. 399 इग्नासियुस एक्का, आर. 371 बितिन राम का सराहनीय योगदान रहा।