पुलिस की त्वरित कार्यवाही : ₹4.50 लाख उधारी रकम लेकर नहीं लौटाए पैसे, पलारी पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, 24 घंटे में पकड़े आरोपी.

पुलिस की त्वरित कार्यवाही : ₹4.50 लाख उधारी रकम लेकर नहीं लौटाए पैसे, पलारी पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, 24 घंटे में पकड़े आरोपी.

March 25, 2025 Off By Samdarshi News

बलौदाबाजार-भाटापारा. 25 मार्च 2025 : प्रार्थी द्वारा थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2024 को आरोपी मोहनी धृतलहरे को ₹4,50,000/- नगदी रकम उधारी दिया गया था, इसके लिए आरोपी बिसे रात्रि एवं एक अन्य आरोपी के समक्ष इकरारनामा कर नोटरी भी किया गया था। इसके बाद प्रार्थी द्वारा जब अपना उधारी पैसा आरोपी से मांगा गया, तो आरोपी पैसा ना देकर टालमटोल करने लगा,साथ ही अन्य आरोपी बिसे धृतलहरे से भी इस संबंध में पैसा वापस दिलाने की बात बोलने पर वह भी टालमटोल करने लगा। आरोपियों द्वारा मिल कर आपसी षड्यंत्र कर प्रार्थी के साथ ₹4,50,000 का धोखाधड़ी की गई हैं। उनकी शुरू से मंशा प्रार्थी से छलपूर्वक ₹4,50,000 लेने एवं वापस नहीं करने का था।

जिसकी रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 318,(4)3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहनी धृतलहरे एवं बिसे रात्रे को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर प्रार्थी से ₹4,50,000 उधारी लेना एवं उसे वापस नहीं करना स्वीकार किया गया। इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को दिनांक 24 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है, प्रकरण विवेचना में है।

Advertisements