
सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही : पुरानी रंजिश ने लिया खौफनाक मोड़, होली पर किराना दुकानदार पर टंगिया से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.
March 25, 2025आरोपी द्वारा अश्लील गाली-गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए टंगिया से किया गया जानलेवा हमला.
आरोपी भीमा ध्रुव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रसेडी थाना सिटी कोतवाली के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 296,351(2),109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर की जा रही विवेचना.
बलौदाबाजार-भाटापारा. 25 मार्च 2025 : मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंद्रमोहन जायसवाल निवासी ग्राम रसेड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 14 मार्च 2025 को होली पर्व के दिन वह अपनी किराना दुकान खोलकर बैठा हुआ था। इसी बीच आरोपी भीमा ध्रुव अपने हाथ में टंगिया लेकर आया और प्रार्थी को पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर, प्रार्थी के ऊपर टंगिया से प्राणघातक वार कर दिया गया, जिससे प्रार्थी के सिर के दाहिने तरफ गहरी चोट लगी है।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 296,351(2),109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी भीमा ध्रुव को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी बात को लेकर प्रार्थी के ऊपर टंगिया से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 24 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।