
जशपुर में अवकाश के बावजूद दस्तावेजों का पंजीयन जारी रहेगा, कलेक्टर ने दिए विशेष निर्देश!
March 26, 2025मार्च माह के अंतिम सप्ताह के अवकाश के दिनों भी होगा पंजीयन कार्य, कलेक्टर ने आमजनों के सुविधा के लिए शासकीय अवकश दिवसों में भी उप पंजीयक कार्यालय खुला रखने के दिए निर्देश
जशपुर, 26 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आमजनों के सुविधा के लिए मार्च माह के अंतिम सप्ताह के अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्य हेतु उप पंजीयक कार्यालय चालू रखने के निर्देश दिए है।
उप पंजीयक कार्यालय मार्च माह का अंतिम शनिवार 29 मार्च, अंतिम रविवार 30 मार्च एवं ईद-उल-फितर 30 मार्च शासकीय अवकाश को पंजीयन कार्य हेतु खुला रहेगा। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में 30 एवं 31 मार्च को स्टाम्प व्हेण्डरों को कोषालय, उप कोषालय से स्टाम्प की आपुर्ति सुनिश्चित की जाने तथा संबंधित भारतीय स्टेट बैंक को उक्त दिवसों में शासकीय राशि जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है।