
ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता : थाना तपकरा क्षेत्र से लापता दो बच्चियों को जशपुर पुलिस ने उड़ीसा से किया सकुशल बरामद, किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द.
March 28, 2025जशपुर पुलिस ने विगत एक वर्ष से अब तक 153 गुम बच्चों को ढूंढ कर सकुशल सुपुर्द किया है परिजनों को.
जशपुर. 28 मार्च 2025 : जशपुर पुलिस गुम बच्चों को ढूंढने हेतु अत्यंत संवेदनशील है, जिसके तारतम्य में जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान) के मार्गदर्शन में लगातार प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में जाकर गुम बच्चों को ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। सक्रिय मुखबीर तंत्र, पुलिस के टेक्निकल टीम की मदद व गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने विगत एक वर्ष से अब तक 153 गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है।
इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26 मार्च 2025 को थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत एक ही गांव के दो प्रार्थियों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटियां जो कि कक्षा 12 में पढ़ती हैं, घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई हैं, आस-पास रिश्तेदारों, पड़ोसियों में पता-तलाश किया कहीं पता नहीं चला।
रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना तपकरा पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, गुम इंसान दर्ज कर बीएनएस की धारा 137(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस गुम नाबालिग बालिका की पतासाजी के प्रयास में लग गई।
विवेचना के दौरान सक्रिय मुखबीर तंत्र, परिजनों के सहयोग व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को दोनों नाबालिग बच्चियों के उड़ीसा राज्य के एक गांव में होना पाये जाने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके के लिये रवाना हुई, जहां से पुलिस के द्वारा दोनों नाबालिग बच्चियों को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नाबालिग बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई है।
पूछताछ पर दोनों नाबालिग बच्चियों ने बताया कि वे अपने घर वालों की किसी बात से नाराज होकर, बिना बताए, उड़ीसा राज्य के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी।
नाबालिग बालिका की बरामदगी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक श्री अनिल सिंह कामरे, आरक्षक हरिनंदन साय, आरक्षक नीलम साय पैंकरा, महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।