एनडीपीएस एक्ट की धाराएं अब रहेंगी हथियार : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज-रायपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-रायपुर की उपस्थिति में रायपुर रेंज में पुलिस अधिकारियों को मिला मादक पदार्थों पर कड़ा प्रहार करने का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण.

एनडीपीएस एक्ट की धाराएं अब रहेंगी हथियार : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज-रायपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-रायपुर की उपस्थिति में रायपुर रेंज में पुलिस अधिकारियों को मिला मादक पदार्थों पर कड़ा प्रहार करने का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण.

March 28, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 28 मार्च 2025 : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश कुमार मिश्रा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह आज यातायात मुख्यालय कालीबाड़ी के मीटिंग हाल में एन.डी.पी.एस. विषय पर चल रहे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जिनके मुख्य आतिथ्य में आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज-रायपुर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन में एन.डी.पी.एस. एक्ट विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 27 मार्च 2025 को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सभागार कालीबाड़ी रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें रायपुर रेंज के पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण भारत सरकार, गृहमंत्रालय के अधीन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से एन.सी.बी. के जोनल निदेशक श्री रविशंकर जोशी तथा अधीक्षक श्री अनिल कुमार एवं अभियोजन अधिकारी श्री भुवन साहू ने ड्रग्स के प्रकार, नशीले पदार्थों का वर्गीकरण, इस संदर्भ में फायनेंशियल (आर्थिक) अन्वेषण, इसका निष्प्रयोजन, जप्ती एवं संकलन तथा निराकरण की कार्यवाही में वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही तथा इससे संबंधित सभी तथ्यों पर व्याख्यान दिया।

सर्वप्रथम एन.सी.बी. के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री रविशंकर जोशी ने एक दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिये गये प्रशिक्षण के संबंध में माननीय पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराते हुए बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के व्याख्यानकर्ताओं ने रायपुर रेंज के जिला-रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार एवं गरियाबंद के राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में एनडीपीएस एक्ट की सभी धाराओं पर किस प्रकार प्रभावी कार्यवाही की जावे, इस पर दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्यवाही की प्रक्रिया को स्पष्ट किया। राजपत्रित अधिकारियों एवं निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक के द्वारा एनडीपीएस की विवेचना में मैदानी स्तर पर होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए प्रक्रिया का पालन किस प्रकार किया जावे, इस विषय पर व्याख्यान कर्ताओं ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं की विस्तृत व्याख्या करते हुए की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में समाधान किया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों जिसमें रायपुर, रेंज से आये 05 जिलों से सम्मिलित कुल 63 पुलिस अधिकारियों से लगभग आधे घण्टे तक संवाद किया गया। इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर द्वारा अपने उद्धबोधन में बताया कि “ज्ञान की पूर्ति अध्ययन एवं निरंतर अभ्यास से की जा सकती है किंतु प्रेरणा तथा लगन की कमी, बिना जुनून के पूरी नहीं की जा सकती।” समाज में अपराध का बढ़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण नशा है, किसी भी अपराध में नशा किये हुए व्यक्ति द्वारा किया गया अपराध सामान्य से ज्यादा गंभीर होता है। समाज में अपराध को कम करने के लिए सबसे प्रभावी एजेंसी पुलिस है, इसलिए हम सभी को न सिर्फ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा, अपितु हमारी कार्यवाही ऐसी हो कि अपराधी दोष मुक्त न हो। मादक पदार्थों के परिवहन एवं इनसे जुड़े व्यवसाय की श्रंखला को तोड़ना भी पुलिस का दायित्व है। इसी प्रकार एन.डी.पी. एस. एक्ट में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी फिड बैंक में इस महत्वपूर्ण विषय पर इस एक दिवसीय कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इससे प्राप्त जानकारी से भविष्य में एन.डी.पी.एस. की कार्यवाही में दोष सिद्धियों में बेहतर परिणाम आयेंगे ऐसा विश्वास दिलाया।

Advertisements