
पुरानी रंजिश में युवक से चाकू, छड़ व हाथ-मुक्कों से मारपीट : रायपुर के मौदहापारा में एक परिवार के पाँच सदस्य गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
March 28, 2025थाना मौदहापारा जिला रायपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 12/2025 धारा – 126(2),296, 115(2), 351(2),3(5), 118(1) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज.
रायपुर. 28 मार्च 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेंद्र सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में अपराधों पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मौदहापारा के द्वारा क्षेत्र के रात्रे परिवार के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

नाम आरोपी – 01. अंकुश रात्रि पिता आनंद रथी उम्र 23 वर्ष, 02. विकास रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे,21 वर्ष, 03. मुस्कान रात्रे पति प्रिंस यदु, 25 वर्ष, 04. रोशनी रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे, 21 वर्ष, 05. मीरा रात्रे पति आनंद रात्रे, 42 वर्ष सभी साकिन स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर.
थाना मौदहापारा में प्रार्थी सद्दाम अहमद निवासी मौदहापारा दिनांक 19 जनवरी 2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह मार्केट से घर जा रहा था, उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर मुस्कान रात्रे, मीरा रात्रे, रोशनी रात्रे, अंकुश रात्रे और विकास रात्रे उसे रोक कर अश्लील गाली-गलौच करते हुए मारपीट किए, किसी तरह बच कर भागने पर पीछा करके पकड़ कर हाथ मुक्का, छड़ और चाकू से मारपीट किए हैं। जिसकी रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पर लिया गया। विवेचना के दौरान आज पुलिस टीम के द्वारा सुबह रेड कार्यवाही कर उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
रात्रे परिवार के सभी सदस्यों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।