बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित 44 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, की बड़ी घोषणाएं, बोले- ‘यह पहल समाज में नई सोच और मजबूती लाती है’

बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित 44 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, की बड़ी घोषणाएं, बोले- ‘यह पहल समाज में नई सोच और मजबूती लाती है’

March 28, 2025 Off By Samdarshi News

सामाजिक भवन के लिए 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु हुआ एमओयू

बलौदाबाजार-भाटापारा, 28 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार क़ो आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज खल्लारी महाकालेश्वर बलौदाबाजार के तत्वावधान मे आयोजित गोंड़वाना सामाजिक विवाह एवं महासम्मेलन मे शामिल हुए। उन्होंने भगवान बूढ़ा देव की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियो की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित नवीन क़ृषि उपज मण्डी मे आयोजित सामूहिक विवाह मे पारम्परिक गोंडी रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुए विवाह उपरांत नवविवाहित 44 जोड़ों क़ो मुख्यमंत्री श्री साय ने आशीर्वाद प्रदान कर सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि का चेक एवं सामग्री प्रदान किया। मुख्यमंत्री का समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा पीला वस्त्र से पगड़ी बांध कर एवं गजमाला से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारियों की मांग पर बलौदाबाजार एवं खल्लारी सुहेला मे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिले के बाहर कोचिंग व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एवं न्यूवोको सीमेंट के माध्यम ओएमयू किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के प्रतिभाओं क़ो सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बेटा -बेटियों की विवाह के लिए माता-पिता चिंतित होते हैं खासकर ग्रामीण क्षेत्र मे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार मे शादी क़ा खर्च उठाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। कई परिवार कर्ज बोझ मे दब जाते हैं। ऐसे मे सामूहिक विवाह समाज मे एक आदर्श स्थापित कर रहा हैं जिसमें मामूली खर्च मे बहुत ही सुंदर ढंग से अपने रीति-रीवाज से विवाह सम्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह क़ो विशेष धन्यवाद है जिन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की। पहले 5 हजार रुपये आर्थिक सहायता मिलती थी जो अब बढ़कर 50 हजार रुपये हो गया है। हमारी सरकार मोदी की गारंटी के तहत अधिकांश वादों क़ो पूरा की है और सभी वादों क़ो पूरा करने का प्रयास किया किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास की स्वीकृति हमारी सरकार ने की है। कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये मे खरीदी तथा अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जा रहा है। इसी तरह महतारी वन्दन योजना से महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीर्य यात्रा योजना को फिर से शुरू किया गया है जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा एवं परित्यक्ता निःशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए जा सकेंगे।

कार्यक्रम क़ो राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक तुलेश्वर नेताम, गोंड़ समाज के जिला अध्यक्ष भागबली ध्रुव ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वागत भाषण प्रतिवेदन मे जिला प्रशासन की उपलब्धियों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जिला पंचायत सदस्य इंदु जांगड़े, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, डॉ. सनम जांगड़े, के.पी. प्रधान, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, स्काउट एवं गाइड राज्य उपाध्यक्ष विजय केसरवानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गोंड समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित थे।

Advertisements