लखनपुर में सुने मकान से चोरी : सरगुजा पुलिस ने 4.5 लाख की चोरी का किया खुलासा, रायपुर से दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

लखनपुर में सुने मकान से चोरी : सरगुजा पुलिस ने 4.5 लाख की चोरी का किया खुलासा, रायपुर से दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

March 28, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. 28 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुरेन्द्र अग्रवाल साकिन लखनपुर द्वारा दिनांक 09 फरवरी 2025 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि प्रार्थी दिनांक 08 फरवरी 2025 को अपने घर का चैनल गेट बंद कर परिवार सहित अपने वाहन से महाकुंभ मे शामिल होने प्रयागराज जा रहा था, दिनांक 09 फरवरी 2025 को प्रार्थी के पड़ोसी ‌द्वारा मोबाईल फोन से सूचना प्राप्त हुआ कि प्रार्थी के घर लखनपुर के बाहर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है।

प्रार्थी अपने परिवारजनों को सूचित करते हुए महाकुंभ प्रयागराज ना जाकर परिवार सहित वापस घर लखनपुर आया और अपने घर को देखा, प्रवेश द्वार का चेनल गेट का ताला टूटा हुआ था और चेनल गेट खुला हुआ है। घर के अंदर आलामारी में रखा सामान बिखरा हुआ था एवं मौक़े पर एक लाल रंग का गैती पड़ा हुआ है। जो प्रार्थी के घर से आलमारी में रखा सोने का चैन 02 नग, सोने का छोटा लॉकेट 01 नग, एक जोडी चांदी का पायल, 01 नग चाँदी का अंगुठी एवं करीबन एक लाख रूपये नगद कुल जुमला मशरुका लगभग कीमत 4.5 लाख रूपये को अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले में थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 33/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर आस पास के सैकड़ों सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबिरों को सतर्क किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को शंकरनगर रायपुर रवाना किया था, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई, आरोपी द्वारा अपना नाम (01) विष्णु साहू आत्मज रामा साहू उम्र 19 वर्ष साकिन शंकरनगर कंचना फाटक थाना कम्हार डीह रायपुर का होना बताया गया। आरोपी विष्णु साहू से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने अपने साथी मनीष कुमार साहू के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी/04/एनएल/8947 से अम्बिकापुर आने के लिए निकला था, कि आरोपियों द्वारा अम्बिकापुर आने के दौरान खाने-पीने एवं घूमने-फिरने के लिए चोरी करने की योजना बनाकर सुने मकान की तलाश कर रहे थे।

बिलासपुर के रास्ते में आरोपियों द्वारा एक लोहे का गैंती खरीद कर डिक्की में रखकर अम्बिकापुर की ओर आगे चल दिए। दिनांक 09 फरवरी 2025 को देर रात 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच लखनपुर पहुँचे, प्रार्थी के सुने मकान को देखकर गाड़ी के डिक्की में रखे गैती से मकान का ताला तोड़ कर घर के अंदर घुस कर प्रार्थी के घर से सोने चांदी का जेवर सहित नगद 01 लाख रुपये कुल मशरुका लगभग 4.5 लाख रुपये की चोरी कर अम्बिकापुर आकर चोरी किये गये सामान को आपस में दोनों आरोपी बाँट लिए, आरोपी विष्णु साहू के हिस्से में आए चोरी के सोने-चांदी का जेवर एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी को अपनी प्रेमिका के घर में जरुरी सामान होना बता कर छुपा कर रखना बताया गया हैं। आरोपी विष्णु साहू के निशानदेही पर मामले के अन्य आरोपी (02) मनीष कुमार साहू आत्मज स्व. पुनीत राम उम्र 20 वर्ष साकिन शंकरनगर कंचना फाटक थाना कम्हारडीह रायपुर को पकड़ कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किया गया सोने-चांदी का जेवर 02 नग सोने का चैन, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग चादी का सिक्का, एक नग सोने का लॉकेट एवं नगद 2400/- रुपये, 01 नग आईफ़ोन मोबाइल कुल कीमत मशरुका लगभग 4.5 लाख रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रधान आरक्षक पन्ना लाल, आरक्षक चित्रसेन प्रधान, आरक्षक डॉक्टर सिदार, आरक्षक अजय प्रताप, आरक्षक सतेंद्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक आनंद गुप्ता, आरक्षक अमित विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

Advertisements