CRIME NEWS : महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला आरोपी जंगू राम नगेसिया कुछ ही घंटों में गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल.

CRIME NEWS : महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला आरोपी जंगू राम नगेसिया कुछ ही घंटों में गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल.

March 29, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर/कुनकुरी. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 38 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 28 मार्च 2025 को चौकी मनोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह घर-गृहस्थी का कार्य करती है। प्रार्थिया दिनांक 20 मार्च 2025 को जशपुर बाजार में सब्जी खरीदने आई थी, सब्जी लेकर रात्रि लगभग 08;00 बजे वापस अपने घर की ओर जा रही थी, जशपुर में ही उसे पूर्व परिचित जंगू राम नगेसिया मिला जो मोटर सायकल से मनोरा की ओर जा रहा था, रात्रि होने के कारण प्रार्थिया को घर पहूंचा दूंगा बोलने पर प्रार्थिया उसके मोटर सायकल में बैठ गई। रात्रि होने से जंगू राम नगेसिया प्रार्थिया के घर में ही खाना खाकर सो रहा था, प्रार्थिया के पति मेहमानी में कहीं गये थे। रात्रि लगभग 11:00 बजे प्रार्थिया के सोये हुये दरवाजे को खोलकर जबरदस्ती मना करने पर उसके साथ दुष्कर्म किया है। प्रार्थिया द्वारा अपने पति के वापस आने पर विचार विमर्श करने के बाद दिनांक 28 मार्च 2025 को चौकी मनोरा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 64(1) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये तत्काल आरोपी जंगू राम नगेसिया को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी जंगू राम नगेसिया उम्र 45 साल निवासी सोगड़ा चौकी मनोरा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 28 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Advertisements