
जब बेटियों के हाथ हुए पीले, आंखें हुईं नम: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 14 जोड़ों ने लिए सात फेरे, समाज भवन में गूंजे मंगलगीत और खुशियों की गूंज, जशपुर विधायक रायमुनी भगत बनीं साक्षी सुखद नए जीवन की
March 29, 2025विधायक ने द्वारचार कर किया बारात का स्वागत एवं प्रदान की उपहार राशि
जशपुर, 29 मार्च 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन जशपुर के रौतिया समाज भवन में किया गया। इस अवसर पर विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत एवं जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां सभी ने 14 नवविवाहित जोड़ों को आगामी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने सभी नवदम्पत्तियों के सुखद एवं समृद्धि जीवन की कामना करते हुए कहा कि विवाह वह पवित्र संस्कार है जिसके द्वारा गृहस्थ जीवन की शुरुआत होती है। अग्नि को साक्षी मानकर 7 जन्मों के लिए 7 वचनों से आप सभी एक दूसरे से जुड़ रहे हैं। एक दूसरे के सुख दुख में आपको सदा साथ निभाना है। उन्होंने सभी को कहा कि सभी को एक दूसरे के परिजनों का आदर एवं सत्कार करना है एवं मदिरा से दूर रहकर प्रेम एवं परम्परा के अनुसार जीवन निर्वहन करना है।
विधायक ने इस अवसर पर बारात का स्वागत करते हुए सभी वरों का द्वारचार कर स्वागत किया, वर वधु की शुभेच्छा के लिए भगवान शिव एवं पार्वती को याद करते हुए मंगल विवाह गीत भी गाया और कन्यादान में शामिल होते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत दी जाने वाली उपहार राशि का चेक भी वितरित किया।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती कंचन बैरागी, श्री चौरसिया, जनप्रतिनिधि कृपाशंकर भगत, श्री संतोष सिंह, श्री रामदास यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री डिम्पल कोर्राम, सीडीपीओ श्री योगेश भगत सहित सभी नवदम्पत्तियों के परिजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े के विवाह में 50 हजार रुपये की राशि खर्च की जा रही है। पहले यह राशि 25 हजार थी जिसे शासन ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। इसमें 35 हजार रुपए की उपहार राशि के रूप में एवं शेष राशि के वर और वधू दोनों के लिए आभूषण, श्रृंगार,वस्त्र एवं अन्य सामग्री प्रदान किए जाते हैं।