साईं जलकुमार मसन्द के व्याख्यान में प्रतिध्वनित हुई आज़ादी की मूल भावना : भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना.

साईं जलकुमार मसन्द के व्याख्यान में प्रतिध्वनित हुई आज़ादी की मूल भावना : भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना.

March 29, 2025 Off By Samdarshi News

लखनऊ/रायपुर. 29 मार्च 2025 : अमर शहीद हेमू कालाणी के 102 वें जन्म दिवस के अवसर पर कानपुर एवं लखनऊ में सिंधी समाज के प्रख्यात देशभक्त संत, मसन्द सेवाश्रम रायपुर के पीठाधीश एवं अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक व सामाजिक संगठन परम धर्म संसद 1008 के संगठन मंत्री साईं जलकुमार मसन्द साहिब के बड़े प्रभावी व्याख्यान हुए। कार्यक्रम का आयोजन कानपुर में भारत सरकार शिक्षा विभाग की सिंधी भाषा विकास परिषद एवं शहीद हेमू कालाणी स्मृति शिक्षण संस्थान कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधु इंटरनैशनल स्कूल में तथा लखनऊ में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा सिंधु भवन में सम्पन्न हुआ।

दोनों कार्यक्रमों में साईं मसन्द साहिब जी ने शहीद हेमू कालाणी के साथ-साथ देश की आज़ादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले ज्ञात-अज्ञात लाखों शूरवीरों के प्रति श्रद्धांजलि एवं आज़ादी के आंदोलन में भाग लेने वाले करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदरभाव व्यक्त किया और बताया कि देश की आज़ादी मुख्य रूप से भारत द्वारा युगों से समूचे विश्व का कल्याण करने वाले विश्वगुरु का पूर्ववर्ती दायित्व पुन: निभाने हेतु लड़ी गई थी। उन्होंने बताया कि इस बात का उल्लेख आज़ादी आंदोलन के पुरोधाओं बाल गंगाधर तिलक, महर्षि अरविंद आदि के तत्कालीन व्याख्यानों के अभिलेखों में दर्ज है।

साईं मसन्द साहिब जी ने बताया कि वे पिछले तेरह वर्षों से देश के चारों शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में प्रजातांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत ही सनातन वैदिक सिद्धांतों पर आधारित शासन स्थापित करवाकर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का योजनाबद्ध अभियान चला रहे हैं। इसका सुखद परिणाम हुआ सन् 2018 में द्वारिका मठ और ज्योतिर्मठ, दो पीठों के शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा उनके एक सुयोग्य शिष्य स्वामी श्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, जो वर्तमान में ज्योतिर्मठ के जगद्गुरू शंकराचार्य हैं, के संयोजकत्व में परम धर्म संसद 1008 का गठन होना।

Advertisements