
रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन : बाइक पर सवार होकर छीनते थे मोबाइल, रायपुर पुलिस के जाल में फंसे विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित 4 शातिर लुटेरे, 5 फोन और महंगी बाइक बरामद.
March 4, 2025अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही थी विवेचना.
रायपुर. 04 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित दास मानिकपुरी ने थाना गंज में रिपोर्ट कराई थी कि वह संजय गांधी चौक स्थित एबी ट्रेडिंग हार्डवेयर दुकान में हेल्परी का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 26 फरवरी 2025 के लगभग शाम 06:00 बजे पैदल-पैदल अपना मोबाईल फोन देखते हुए स्टेशन रोड से संजय गांधी चौक की ओर जा रहा था, अरिहंत काम्प्लेक्स के सामने संजय गांधी चौक के पास पहुंचा ही था कि उसके पीछे तरफ से दोपहिया वाहन में सवार तीन लड़के उसके हाथ से मोबाईल फोन को झपट्टा मार कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री केशरी नंदन नायक, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना-स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा अज्ञात आरोपी की पहचान पहाड़ीचौक गुढ़ियारी निवासी सोनू सिंह ठाकुर के रूप में करते हुये उसकी पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सोनू ठाकुर द्वारा अपने साथी निर्मल यादव एवं विधि के साथ संघर्षत 02 बालकों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी निर्मल यादव एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालकों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
मोबाईल फोन छिनने की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों रेलवे स्टेशन, एम.जी.रोड, बंजारी मंदिर, गोलबाजार, गोगांव एवं फाफाडीह के आस-पास के क्षत्रों से भी अन्य 04 नग मोबाईल फोन छिनने की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया है।
जिस पर चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 05 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन सुजुकी एवनीस क्रमांक सीजी/04/पीवाय/5070 जुमला कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सोनू ठाकुर पिता तुलश सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी मुर्राभठ्ठी पहाड़ीचौक थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर.
02. निर्मल यादव पिता झंगलू राम यादव उम्र 24 साल निवासी हाण्डीपारा शीतला मंदिर के पास थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर.
03. विधि के साथ संघर्षरत दो बालक.
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय–प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, आरक्षक मुनीर रजा, आरक्षक संतोष सिन्हा, आरक्षक आशीष राजपूत तथा थाना गंज से सहायक उपनिरीक्षक राजेश मण्डलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।