ऑफिस से 2 नग मोबाईल चोरी करने वाले 17 वर्षीय अपचारी बालक से मोबाईल बरामद कर एवं घटना के संबंध में पूछताछ कर अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया, आरोपी की पतासाजी में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा

ऑफिस से 2 नग मोबाईल चोरी करने वाले 17 वर्षीय अपचारी बालक से मोबाईल बरामद कर एवं घटना के संबंध में पूछताछ कर अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया, आरोपी की पतासाजी में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा

February 2, 2022 Off By Samdarshi News

थाना पत्थलगांव में आरोपी अपचारी बालक के विरूद्ध अप.क्र. 39/2022 धारा 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.01.2022 को प्रार्थी सौरभ अग्रवाल निवासी कष्मीरी गली पत्थलगांव ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 27.01.2022 के दिन में करीब 02ः30 बजे अपने ऑफिस में 02 नग मोबाईल (सैमसंग एम-42 एवं वीवो-वी 20) कीमती 27,000 रू. को रखकर अपने घर गया था, वापस आने पर देखा कि इसका 02 नग मोबाईल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान ऑफिस में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा फूटेज की जॉंच किया गया जिसमें एक बालक जो कापू थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह प्रार्थी के 02 नग मोबाईल को चोरी कर अपने साथ ले गया है। उक्त अपचारी बालक का पता-तलाश कर पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। अपचारी बालक के मेमोरंडम कथन से चोरी किये गये 02 नग मोबाईल को जप्त किया गया। अपचारी बालक उम्र 17 वर्ष निवासी कापू थाना क्षेत्र को दिनांक 01.02.2022 को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।  

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव एन.एल. राठिया, उ.नि. ललित नेगी, आर. लव कुमार चौहान, आर. धनसाय राम, आर. 169 पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।