जशपुर की वंदना मिंज का मिनी गोल्फ में जलवा! नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद कलेक्टर से मिलीं सम्मान

जशपुर की वंदना मिंज का मिनी गोल्फ में जलवा! नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद कलेक्टर से मिलीं सम्मान

April 2, 2025 Off By Samdarshi News

कलेक्टर ने उनकी उपलब्धि की सराहना की, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

जशपुर, 02 अप्रैल 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास से मंगलवार को सिल्वर मेडल विजेता वंदना मिंज ने सौजन्य मुलाकात की। वंदना गोवा में आयोजित 37 वें नेशनल गेम में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीत चुकी है। कलेक्टर श्री व्यास ने उनकी उपलब्धि की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी।

वंदना मिंज को विगत दिवस 21 मार्च को मुख्यमंत्री निवास में नेशनल गेम के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान भी किया गया है। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा भी मौजूद थे।

बचपन से खेल में रुचि रखने वाली वंदना मिंज बगीचा विकासखंड के ग्राम बाम्बा‌ की रहने वाली है। खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मना चुकी वंदना थाईलैंड में आयोजित ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही है। इसके अलावा तमिलनाडु में आयोजित प्रथम एशियन इन्विटेशन ओपन मिनी गोल्फ स्पर्धा में भी उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। वंदना राजस्थान के झुनझुनु में आयोजित ओपन नेशनल मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

Advertisements