
हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी प्रबंधन पर धर्म परिवर्तन का आरोप, छात्रा और प्राचार्य आमने-सामने : मामला गरमाया, विहिप ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
April 4, 2025कुनकुरी, 4 अप्रैल 2025/ हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी प्रबंधन विवादों में घिर गया है। कॉलेज के अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने प्राचार्य सिस्टर विंसी जोसेफ पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने इन आरोपों को नकारते हुए छात्रा को अनुशासनहीन और गैर-हाजिर करार दिया है।
छात्रा का कहना है कि उसे पहले वर्ष में दाखिले के कुछ महीनों बाद से ही ‘नन’ बनने और ईसाई धर्म अपनाने के लिए बार-बार प्रेरित किया गया। जब उसने इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया, तो मानसिक प्रताड़ना, हॉस्टल से निकाले जाने और परीक्षा से वंचित करने जैसे दबावों का सामना करना पड़ा।
छात्रा ने 2 अप्रैल को कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास और एएसपी शशिमोहन सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें कॉलेज प्रबंधन के रवैये को धार्मिक असहिष्णुता और शैक्षणिक अन्याय बताया गया है। छात्रा की माँ ने भी बेटी के समर्थन में बयान दिया है और कहा है कि “हम हिन्दू धर्म से हैं, इसलिए बेटी को नन बनने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।”
प्राचार्य का पलटवार – “आरोप बेबुनियाद, छात्रा ड्यूटी और पढ़ाई में लापरवाह”
वहीं दूसरी ओर, कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर विंसी जोसेफ ने छात्रा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि छात्रा न तो नियमित कक्षा में आती है और न ही अस्पताल में ड्यूटी निभाती है। “मैं 2012 से इस कॉलेज में सेवा दे रही हूँ। हमारे कॉलेज में 312 छात्राएँ हैं, जिनमें 40 गैर-ईसाई हैं। हमने कभी किसी पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं डाला,” ।
उन्होंने कहा कि यह एक अल्पसंख्यक संस्थान है और सभी धर्मों की छात्राओं को शिक्षा दी जाती है। “जिसे चर्च जाना है, वह जाती है – कोई बाध्यता नहीं है। यह आरोप एकतरफा और भ्रामक हैं,”।
विहिप का कड़ा रुख – “प्रबंधन को बंद करो, दोषियों को गिरफ़्तार करो”
विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख करनैल सिंह ने छात्रा के आरोपों को बेहद गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा,
“शिक्षा की आड़ में धर्मांतरण का दुरुपयोग हो रहा है। एक गरीब हिन्दू लड़की को नन बनाने के लिए प्रताड़ित किया गया, यह पूरे हिन्दू समाज का अपमान है। यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा।”
मामला गर्माया, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
मामले को लेकर अब दोनों पक्ष आमने-सामने हैं – छात्रा अपनी आस्था की लड़ाई लड़ रही है, जबकि कॉलेज प्रबंधन अपने प्रतिष्ठा की रक्षा में जुटा है। इस बीच जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे मामला और अधिक गरमाता जा रहा है।
[…] संबंधित समाचार : हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी प्रब… […]