अंबेडकर जयंती एवं भाजपा स्थापना दिवस पर 15 दिन तक चलेगा सेवा पखवाड़ा : हितग्राहियों तक पहुंचेगी योजनाएं. 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जनसेवा अभियान.

अंबेडकर जयंती एवं भाजपा स्थापना दिवस पर 15 दिन तक चलेगा सेवा पखवाड़ा : हितग्राहियों तक पहुंचेगी योजनाएं. 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जनसेवा अभियान.

April 3, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर. 03 अप्रैल 2025 : छह अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर पर छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेगी। 15 दिन तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक मतदाताओं, हितग्राहियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगें। इसके साथ ही अस्पतालों में मरीजों की सेवा करने के साथ ही विभिन्न जनहित कार्यो के लिए श्रमदान भी करेगें।

कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के लिए जिला संगठन प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला ने गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन में पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए गुरूपाल सिंह भल्ला ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बैठाते हुए सक्रियता से काम करना है। उन्होनें कहा कि सेवा पखवाड़ा जनता और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचने का एक बेहतर अवसर है। इसके माध्यम से हम ना केवल केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचा सकते हैं, बल्कि आम जनता से सीधे संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। उन्होनें पार्टी पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करे।

कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि स्थापना दिवस के दिन पार्टी के सभी बूथों में प्राथमिक सदस्यों को एकत्र हो कर स्थापना दिवस मनाना है। दूसरे दिन मंडल स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के गली मोहल्ले, अस्पताल, स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ कम से कम 10 हितग्राहियों से मुलाकात करेगे। शाम को चौपाल का आयोजन कर आमजन से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ता प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करेगें और 14 अप्रैल को माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया जाएगा।

बैठक के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट हो कर काम करेगें। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को जनता ने लगातार तीसरा अवसर दिया है। सेवा पखवाड़ा मतदाताओं के भाजपा पर किये गए इस भरोसे का आभार जताने का अवसर है। उन्होनें कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर विपक्षी दल एक बार फिर झूठी अफवाह फैला कर मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले कश्मीर में धारा 370, एनआरसी के मामले में भी विपक्षी दल ऐसा ही कर चुके हैं। लेकिन धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में ना केवल शांति लौटी है अपितु यहां विपक्षी दल सत्ता में है। एनआरसी से अब तक शरणार्थी का जीवन जी रहे लोगो को भारत की नागरिकता मिल गईं है। इसी तरह वक्फ संशोधन बिल के पारित हो जाने से इसका लाभ मुस्लिम वर्ग को मिलेगा।

Advertisements