शराब माफियाओं की शामत : रायगढ़ में ताबड़तोड़ कार्यवाही, मोटर साइकिल में लटका रखा था नशे का ज़खीरा,आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

शराब माफियाओं की शामत : रायगढ़ में ताबड़तोड़ कार्यवाही, मोटर साइकिल में लटका रखा था नशे का ज़खीरा,आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

April 4, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़. 4 अप्रैल 2025 : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए थाना जूटमिल प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में आज जूटमिल पुलिस ने एक के बाद एक दो बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। मुखबिर की सटीक सूचना पर अलग-अलग स्थानों में की गई दबिश में दो आरोपियों को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। दोनों मामलों में कुल 62 नग देशी शराब और परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल जब्त कर धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

पहली कार्यवाही सावित्री नगर रोड स्थित एवन होटल के पास की गई, जहां मोटर साइकिल में बैग लटका कर घूम रहे युवक सूरज लहरे 25 साल निवासी भजनडीपा, राजीव गांधी नगर को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 10 नग देशी प्लेन और 22 नग देशी मसाला कुल 32 नग शराब (5.760 वॉल्यूम लीटर) बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,320 है। आरोपी के कब्जे से शराब परिवहन में उपयोग की गई सुपर स्प्लेंडर बाइक (क्रमांक -CG13-UJ-6019) भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 आँकी गई है।

दूसरी कार्यवाही में टाउन पेट्रोलिंग के दौरान सावित्री नगर रोड स्थित बेनी कुंज के पास मोटर साइकिल होंडा साइन (क्रमांक CG13-AC-0688) में सवार भरत लाल नायक, 41 साल निवासी धनागर को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिक्री हेतु देशी प्लेन शराब लेकर जा रहा था। आरोपी से कुल 30 नग शराब और बाइक को मौके पर ही जब्त किया गया।

Advertisements