
पढ़ाई की जगह धर्मांतरण की ट्रेनिंग! हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज की सनातनी छात्रा ने खोली साजिश की परत : धर्मपरिवर्तन की साजिश पर फूटा विजय आदित्य सिंह जूदेव का गुस्सा – “तुरंत कॉलेज सील करो, वरना बजरंग दल तैयार है!”
April 4, 2025जशपुर, 04 अप्रैल 2025 : जशपुर जिले में कुनकुरी स्थित हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज से उठी एक आवाज़ ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। जब एक छात्रा ने धर्मांतरण के दबाव की सच्चाई सबके सामने रखी, तो यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या अब शिक्षा संस्थान भी ईमान और आस्था के सौदे का अड्डा बनते जा रहे हैं ? पढ़ाई के लिए संघर्ष करती एक छात्रा, जिसकी मां और भाई दिन-रात मेहनत कर उसके भविष्य को संवारने में लगे हैं – आज उसी छात्रा को अपने धर्म, अपने परिवार और अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ रहा है।
संबंधित समाचार : हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज कुनकुरी प्रबंधन पर धर्म परिवर्तन का आरोप, छात्रा और प्राचार्य आमने-सामने : मामला गरमाया, विहिप ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
जिले के कुनकुरी स्थित हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज विवादों में आ गया है। कॉलेज की एक छात्रा द्वारा धर्मांतरण के लिए दबाव बनाए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाए जाने के बाद पूरे जिले में आक्रोश की लहर है। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोलते हुए कॉलेज की मान्यता तत्काल रद्द कर संस्था पर ताला लगाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
क्या है पूरा मामला ?
कुनकुरी के हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर विंसी जोसेफ उस पर बार-बार धर्म परिवर्तन करने और “नन” बनने का दबाव बना रही थीं। छात्रा के अनुसार, उसे विदेश में नौकरी और मोटे वेतन का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा गया। जब उसने यह प्रस्ताव ठुकराया, तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। यहां तक कि छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया और अनुशासनहीनता के झूठे आरोप लगाए गए।
छात्रा ने साफ कहा कि वह सनातन धर्म में पूर्ण आस्था रखती है और किसी भी परिस्थिति में अपना धर्म नहीं बदलेगी। “मेरे परिवार ने मेरी पढ़ाई के लिए कड़ा संघर्ष किया है, मैं कभी उन्हें और अपने धर्म को नहीं छोड़ूंगी,” – यह कहते हुए उसकी आंखों में आक्रोश और आत्मविश्वास दोनों दिखाई दिए।
पीड़िता की बहन के साथ भी हुआ था अन्याय !
छात्रा की बड़ी बहन, जो कि इसी कॉलेज से पिछले वर्ष पास आउट हुई थी, उसे भी कॉलेज प्रशासन की मनमानी का शिकार होना पड़ा है। प्राचार्य ने 15 हजार रुपए फीस बकाया बताकर उसका पंजीयन प्रमाण पत्र रोक रखा है। पीड़ित छात्रा की बहन वर्तमान में रायपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है, लेकिन प्रमाण पत्र ना होने के कारण उसे गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज ने उसकी बहन से छह महीने तक फ्री में काम कराया लेकिन वेतन एक रुपया भी नहीं दिया।
विजय आदित्य सिंह जूदेव ने दी चेतावनी – कारेंगें आंदोलन
मामले की गंभीरता को देखते हुए बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव स्वयं पीड़िता से मिलने उसके निवास पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा: “धर्मांतरण करने वाली संस्थाओं को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। ऐसे संस्थानों की मान्यता तत्काल रद्द होनी चाहिए और संस्था को बंद किया जाना चाहिए। प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो हम सड़क पर उतरेंगे।”
उन्होंने कहा कि पीड़िता की हिम्मत पूरे देश की युवतियों के लिए एक प्रेरणा है और ऐसे मामलों में चुप नहीं रहना चाहिए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन बढ़ते जनदबाव और मीडिया की हलचल को देखते हुए संभावना है कि जिला प्रशासन जल्द ही मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करेगा।