
CRIME NEWS : घरघोड़ा पुलिस की तत्परता से नाकाम हुई गांजा तस्करी की साजिश, 3 किलो से अधिक मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर की गई कार्यवाही.
April 5, 2025लैलूंगा रोड पर गांजा बेचने पहुंचे युवक को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त
आरोपी के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के अंतर्गत मामला दर्ज कर की जा रही है कार्यवाही.
रायगढ़. 5 अप्रैल 2025 : रायगढ़ ज़िले में नशे के विरूद्ध चल रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। घरघोड़ा पुलिस ने लैलूंगा रोड पर गांजा बेचने पहुंचे एक युवक को गिरफ्तार कर 3 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया है। यह कार्यवाही नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस की सख्त नीति को दर्शाती है। घरघोड़ा पुलिस ने शुक्रवार की शाम गांजा तस्करी की साजिश को नाकाम करते हुए मुखबिर की सूचना पर लैलूंगा रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 3 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहन यादव पिता गोविन्द यादव उर्फ गोविन्दो, उम्र 36 वर्ष, निवासी जमरागी डी थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन बैस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर लैलूंगा रोड होते हुए शहर की ओर ग्राहक की तलाश में पैदल आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लैलूंगा रोड पर थाना मुख्य गेट के सामने संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने पास मादक पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया, जिसे वह बिक्री के उद्देश्य से लाया था। गवाहों की उपस्थिति में जब आरोपी की तलाशी ली गई, तो उसके पास रखे थैले में तीन पैकेट में कुल 3.046 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 15,000/- रुपये है।
आरोपी के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक आशिक पन्ना, प्रदीप तिग्गा की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र में नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।