दुख की घड़ी में शासन बना संबल: जीवन ज्योति बीमा योजना से जशपुर जिले के दो परिवारों को मिला ₹2-2 लाख का सहारा

दुख की घड़ी में शासन बना संबल: जीवन ज्योति बीमा योजना से जशपुर जिले के दो परिवारों को मिला ₹2-2 लाख का सहारा

April 5, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 5 अप्रैल 2025/ विकासखंड कुनकुरी में जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकबहला के सूरज स्वयं सहायता समूह की दिलवती नाग की मृत्यु के उपरान्त उनके पति राम फल नाग एवं ग्राम पंचायत गोरिया की गायत्री स्व सहायता सहायता समूह की सुमित्रा बाई के मृत्यु के उपरांत नॉमिनी पुत्र तमेस्वर को बीमा क्लेम राशि 2,00,000/- रुपये इंडियन बैंक के द्वारा स्वकृति किया गया था.

इस अवसर पर कुनकुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बालेश्वर यादव कुनकुरी एसडीएम नंदजी पाण्डेय जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद सिंह उपस्थित थे।

Advertisements