IPL में चौकों-छक्कों की आड़ में सट्टा खेल! पुलिस ने किया खुलासा, सफात अली ऑनस्पॉट धराया

IPL में चौकों-छक्कों की आड़ में सट्टा खेल! पुलिस ने किया खुलासा, सफात अली ऑनस्पॉट धराया

April 5, 2025 Off By Samdarshi News

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर/ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 04.04.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लालपुर स्थित वार्ड नंबर 51 में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान मोबाईल फोन में ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सफात अली निवासी लालपुर टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा https://winpro9.in//Login लिंक के माध्यम से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी सफात अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 255/25 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – सफात अली पिता मुस्ताक अली उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 51 लालपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक विनय बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह, हिमांशु राठौड़, अविनाश देवांगन, संदीप सिंह तथा थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Advertisements