मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपेड लाउंज का लोकार्पण, पायलट और तकनीकी स्टाफ को मिलेगी ठहरने की सुविधा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपेड लाउंज का लोकार्पण, पायलट और तकनीकी स्टाफ को मिलेगी ठहरने की सुविधा

April 6, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 6 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांसाबेल विकास खंड के ग्राम बगिया में 72 लाख 30 हजार की लागत से हेलीपेड लाउन्ज का लोकार्पण किया। सर्व सुविधायुक्त युक्त लाउन्ज में दो कमरा ,एक हाल एक किचन और स्टडी रूम की भी सुविधा दी है। इसमें पायलेट एवं उनके टेक्निक स्टाप के लिए रूकने की सुविधा की गई है।

इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय सरपंच बगिया श्रीमती राजकुमारी साय, पीसीसीएफ अरुण पांडेय, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्यक्ष, आईएफएस निखिल अग्रवाल रामप्रताप सिंह, भरत सिंह, सुनील गुप्ता सहित अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Advertisements