
जांजगीर पुलिस ने एक ही दिन में तीन वारंटियों को धर दबोचा, छिपते-फिरते थक गए फरार आरोपी, गिरफ्तार कर न्यायालय जांजगीर में किया गया पेश.
April 7, 2025सभी वारंटियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण है माननीय न्यायालय में विचाराधीन
सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय जांजगीर में किया गया पेश.
जांजगीर-चाम्पा. 7 अप्रैल 2025 : श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा फरार वारंटियों की लगातार पतासाजी की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप लंबे फरार वारंटी 01. राजू देवांगन निवासी कौड़ियां जयराम नगर थाना सीपत जिला बिलासपुर, 02. सुखराम यादव निवासी जर्वे थाना जांजगीर, 03. मनोहर सूर्यवंशी निवासी तिलाई थाना जांजगीर को मुखबिर सूचना पर उनके सकुनत से पकड़ा गया। जिसको माननीय न्यायालय जांजगीर में वारंट तामील कर पेश किया गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवं थाना जांजगीर स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।