कोयला तस्करी की बड़ी कोशिश विफल, मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू आरोपियों पर कसा कानून का शिकंजा, चोरी करने पहुंचे 6 युवक रंगेहाथ दबोचे, पुलिस ने दिखाई सख्ती

कोयला तस्करी की बड़ी कोशिश विफल, मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू आरोपियों पर कसा कानून का शिकंजा, चोरी करने पहुंचे 6 युवक रंगेहाथ दबोचे, पुलिस ने दिखाई सख्ती

April 10, 2025 Off By Samdarshi News

मामले मे संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु अनावेदको कों गिरफ्तार कर की गई बाउंडओवर की कार्यवाही।

कोयले की अवैध तस्करी रोकने सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार की जायगी कार्यवाही ग्रामीण खदान मे ना जाये एवं कोयला चोरी जैसी घटनाओ मे शामिल ना हो।

अम्बिकापुर : थाना लखनपुर स्थित अमेरा कोयला खदान मे चिलबिल, कटकोना, परसोड़ी गाँव के ग्रामीणों द्वारा काफी संख्या मे खदान मे प्रवेश कर संगठित होकर कोयले की चोरी एवं तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थीं, तथा खदान सुरक्षा कर्मी द्वारा रोक टोक किये जाने पर ग्रामीण कोयला तस्करो के बचाव मे एकत्र होकर गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, जिससे खदान सुरक्षा कर्मी डर भय से कोयला तस्करो कों रोक पाने मे असमर्थ हो जाते हैं, जिससे शासन कों आर्थिक क्षती हो रहा हैं, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम दिनांक 09/04/25 कों तड़के सुबह अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए कुल 06 व्यक्तियों कों अवैध उत्तखनन छेत्र से पकड़ा गया हैं, जो खदान के सुरक्षा कर्मी से बहस करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो रहे थे, जिन्हे समझाईस देने क्र पश्चात भी नही मान रहे थे, उपरोक्त व्यक्तियों कों संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु पकड़कर गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो अनावेदको द्वारा अपना नाम (01) राजेश यादव पिता रामजगत यादव राम 25 वर्ष सस्किन तुनगुरी थाना दरिमा जिला सरगुजा (02) जगरदेव यादव आत्मज शिवजगत यादव उस 24 वर्ष साकिन तुनगुरी थाना दरिमा (03) नरेश यादव आत्मज मुनेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष साकिन पूटा थाना दरिमा जिला सरगुजा (04) धरम राजवाड आत्मज संतबिलास राजवाडे उम्र 27 वर्ष साकिन लहपटरा थाना लखनपुर (05) गणेश यादव आत्मज कमलेश यादव उम्र 28 वर्ष साकिन तुनगुरी थाना दरिमा (06) धनेश्वर यादव आत्मज रामजगत यादव उम्र 20 वर्ष साकिन तुनगुरी थाना दरिमा का होंना बताये, अनावेदकों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना लखनपुर मे धारा 170/126,135 बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही करते हुए अनावेदको के विरुद्ध इस्तगासा माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही भी की जा रही हैं।

सरगुजा पुलिस खदान छेत्र के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील करती हैं कि ग्रामीण कोयला खदान मे बिना वैध अनुमति प्रवेश ना करें, कोयला चोरी एवं तस्करी मे मामलो मे शामिल ना रहे, ऐसे प्रकरणों मे सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती के साथ कार्यवाही की जायगी, सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, प्रधान आरक्षक विजय राज मरावी, आरक्षक दशरथ राजवाड़े डॉक्टर सिदार, चित्रसेन प्रधान सक्रिय रहे।