
पुलिस और समाज के बीच नई पहल : थाना प्रभारी ने वार्ड पार्षदों संग मिल कर बढ़ाया अपराध नियंत्रण में सहभागिता का कदम,समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को किया सम्मानित.
April 13, 2025 Off By Samdarshi Newsजुआ, सट्टा और शराब के खिलाफ पुलिस का प्लान ऐक्शन, रायगढ़ कोतवाली में वार्ड पार्षदों के साथ बनी खास रणनीति.
पचास हजार लौटाने से लेकर कफन-दफन में मदद तक, रायगढ़ के आम नागरिक बने ‘रियल हीरो’, पुलिस ने किया सम्मानित.
रायगढ़. 12 अप्रैल 2025 : समाज और पुलिस के बीच विश्वास की डोर जब मजबूत होती है, तो अपराध स्वतः ही पृष्ठभूमि में चला जाता है। रायगढ़ कोतवाली थाना परिसर में आयोजित एक अभिनव पहल के तहत थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल द्वारा आयोजित बैठक ने न केवल नागरिक सहभागिता को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले आम लोगों को भी मंच प्रदान किया। पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुए इस आयोजन ने सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व को रेखांकित किया, जहां सुरक्षा, सहयोग और सम्मान—तीनों को एक साथ आत्मसात किया गया। समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आम नागरिकों का सम्मान, आने वाले समय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है। कोतवाली थाना में शनिवार को एक प्रेरणादायक पहल के तहत थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने वार्ड पार्षदों, ग्राम लाखा के सरपंच-पंचों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और नागरिक सहभागिता के माध्यम से अपराधों पर नियंत्रण को सशक्त करना रहा।

बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पार्षदगण अपने-अपने वार्ड में किसी भी तरह की झगड़ा-फसाद, शांति भंग की स्थिति या असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। इस दिशा में जागरूकता और सूचनात्मक भागीदारी को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में थाना क्षेत्र में उल्लेखनीय समाजसेवी कार्य करने वाले युवाओं और नागरिकों को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें छोटे बच्चों को निःशुल्क आत्मरक्षा का ताइक्वांडो प्रशिक्षण देने वाले षाड़गी कॉलोनी निवासी ऋषि कुमार सिंह, बाजार में मिले 50 हजार रुपये को ईमानदारीपूर्वक लौटाने वाले अभिषेक कुमार साह, अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाले में फेंकी गई मोटर साइकिल की सूचना तुरंत पुलिस को देने वाले अंकित कुमार यादव (धांगरडीपा), लावारिस शव का कफन-दफन में सहयोग करने वाले कादरी कंद (बापू नगर) और पुलिस मित्र के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विजय कुमार निषाद (शंकर नगर धांगरडीपा), प्रशांत यादव (तुर्रीपारा) व नयन पटेल (मधुबन पारा) सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर वार्ड पार्षदगण व गणमान्य नगरवासी श्री सुरेश गोयल, श्री सलीम नियारिया, श्री शाखा यादव, प्रदीप टोप्पो, आनंद भगत व अन्य तथा थाने के उपनिरीक्षक मनीष कांत सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, सहायक उप निरीक्षक गौतम ठाकुर, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, प्रधान आरक्षक देव मरावी सहित थाना स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम ने नागरिक सहभागिता के महत्व को रेखांकित करते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।