
जनभागीदारी से अपराध नियंत्रण की दिशा में सराहनीय पहल : जनता के सहयोग से पुलिस बनी और मजबूत, धरमजयगढ़ थाना परिसर में हुआ सम्मान समारोह, कोटवारों और दीदियों को मिला विशेष सम्मान.
April 15, 2025धरमजयगढ़ पुलिस ने सामुदायिक सहयोग के लिए नागरिकों को किया सम्मानित, कोटवार, स्वच्छता दीदियों और स्टॉफ नर्स को दिया गया प्रशस्ति-पत्र.
रायगढ़. 15 अप्रैल 2025 : रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में स्थानीय नागरिकों, कोटवारों, स्वच्छता दीदियों, स्टॉफ नर्सों और फॉरेस्ट विभाग के सदस्यों को पुलिस द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह पहल अपराध नियंत्रण में जनसहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बनी है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर स्थानीय सहयोग को प्रोत्साहित किया गया। अपराध नियंत्रण में जनसहयोग की भूमिका को प्रोत्साहित करते हुए धरमजयगढ़ पुलिस ने 14 अप्रैल 2025 को अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय और सराहनीय योगदान देने वाले नागरिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर में किया गया, जिसमें कोटवार, स्टॉफ नर्स, फॉरेस्ट विभाग के सदस्य, स्वच्छता दीदियों सहित पार्षदों को भी सम्मिलित कर उनके कार्यों की सराहना की गई।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले भर में अपराध रोक-थाम के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम द्वारा अपने क्षेत्र में समाजसेवी भावना से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में पार्षद टार्जन भारती, पार्षद विजय यादव, विमला खेस, बालमति एक्का सहित ग्राम कोटवार, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉफ नर्सें, फॉरेस्ट विभाग के कर्मी और स्वच्छता अभियान से जुड़ी दीदियों के नाम प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस और समुदाय के बीच की मजबूत होती भागीदारी को सभी ने सराहा और ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम बताया। कार्यक्रम में धरमजयगढ़ थाना स्टॉफ की पूर्ण उपस्थिति रही, जिससे यह संदेश गया कि पुलिस प्रशासन स्थानीय सहयोग से अपराध-मुक्त समाज की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।