जिले में अवैध शराब बिक्री करने एवं तस्करी करने वालों पर की जा रही है लगातार कार्यवाही, दो आरोपियों के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

थाना मालखरौदा द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि चुनेश्वर भारती उम्र 30 वर्ष निवासी चारपारा प्लास्टिक जरिकेन में हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने जा रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 145/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार रामायण लाल जांगड़े निवासी नगझर द्वारा कच्ची महुआ शराब परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 2000/-रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 146/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपीगण चुनेश्वर भारती निवासी चारपारा एवं रामायण लाल जांगड़े निवासी नगझर को दिनांक 17 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक सुकुल सिंह, आरक्षक श्याम हरवंश एवं यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!