जशपुर जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान 3 फरवरी से 5 फरवरी 2022 तक, लोगों को लगाया जाएगा प्रथम, द्वितीय और बूस्टर डोज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए समस्त छूटे हुए हितग्राहियों को द्वितीय डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर, फॅट लाइन वर्कर एवं 60 साल वर्ष से अधिक कोमाविट लोगों को बूस्टर का टीका दिया जाना है। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान 3 फरवरी से 5 फरवरी तक जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

जिला एवं विकासखंड स्तर पर फंट लाइन वर्कर अंतर्गत 3 फरवरी 2022 को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग, 4 फरवरी 2022 को पंचायत एवं नगरीय प्रशासन तथा 5 फरवरी 2022 को हेल्थ केयर वर्कर अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, मितानीन, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकृत करने के लिए सेक्टर एवं संकुल स्तर के साथ-साथ पूर्व संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा।

इसी सिलसिले में जिला मुख्यालय में 3 फरवरी 2022 को कलेक्टर कार्यालय कलेक्टोरेट, एसडीएम कार्यालय, पुलिस विभाग के लिए रक्षित पुलिस लाइन तथा शिक्षा विभाग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहें हैं तथा इसके साथ ही जिला मुख्यालय जशपुर में पूर्व से संचालित जिला चिकित्सालय के आयुष विंग एवं न्यू कोल्ड चेन वेक्सीन भण्डार रणजीता स्टेडियम के पास टीकाकरण सत्र आयोजित होगें। साथ ही 4 फरवरी 2022 को जिला पंचायत कार्यालय एवं नगरपालिका कार्यालय में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा। 5 फरवरी 2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एवं परियोजना अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में तथा जिला चिकित्सालय के पोषण पुर्नवाष केन्द्र (एनआरसी) में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया है।

कलेक्टर महोदय ने आम नागरिकों, फंट लाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर से अपील करते हुए कहा कि जिले के बूस्टर डोज, द्वितीय डोज एवं प्रथम डोज के छूटे हुए समस्त हितग्राही निर्भीक होकर इस अभियान में शामिल होते हुए अपना टीकाकरण करायें। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित तथा वैज्ञानिक मापदण्डों के अनुरूप है।

कलेक्टर ने पुनः अपील करते हुए कहा कि कोरोना के तीसरी लहर में कोविड टीकाकरण के बदौलत ही कोरोना के मरीज अत्यधिक गंभीर स्थिति से बचे रहे हैं तथा कोविड पॉजिटिव होने पर भी जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं अतः इससे बचने का एक मात्र और एक मात्र तरीका समय रहते कोरोना का टीका लगवाना है। अतः किसी तरह के अफवाहों में न पड़े तथा निर्धारित आयु वर्ग के समस्त हितग्राही आगे आकर कोरोना का टीका लगवायें तथा समाज को स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग दें। जिससे हम सब मिलकर स्वयं की रक्षा के साथ-साथ समाज की रक्षा कर सकें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!