सीएम भूपेश बघेल के बयान पर सांसद सुनील सोनी का पलटवार, अज्ञानता के शिरोमणि हैं भूपेश बघेल : सोनी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने उड्डयन मंत्री सम्बंधित मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शायद अज्ञानता का रेकर्ड क़ायम करना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि पता नहीं किस सलाहकार ने उन्हें बता दिया है की उड्डयन मंत्रालय का काम केवल एयर इंडिया चलाना होता है। सोनी ने कहा कि कांग्रेस की लूट संस्कृति का आसमानी स्मारक था एयर इंडिया। उन्होंने कहा कि एक-दो विमान से व्यवसाय शुरू कर निजी विमान कम्पनी आज शीर्ष पर पहुंच गयी लेकिन पहले प्रधानमंत्री का पत्र पहुँचाने के काम में लगा ‘महाराजा’ को जिस तरह दुनिया के श्रेष्ठतम स्लॉट होने के बावजूद बर्बाद किया गया, वह कांग्रेस की हज़ार विफलताओं में सबसे बड़ा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पसंदीदा सिगरेट तक लाने के लिए जिस संसाधन का दुरुपयोग कर उसे हज़ारों करोड़ में नुक़सान में पहुँचा दिया था कांग्रेस ने, उससे शर्मिंदा होने के बजाय सीएम को गाल बजाना शोभा नहीं देता।

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि आप बहुत राजनीतिक क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और लगातार 11 खिलाड़ी 12 खिलाड़ी का बयान देते हैं आपको बताना चाहिए अपने नॉन स्ट्राइक में सीएम इन वेटिंग खड़े बल्लेबाज़ टीएस सिंहदेव का पोस्टर निकलवा कर क्यों उन्हें रन आउट करवाने का प्रयास किया जा रहा हैं? कौन हैं जो टीएस को नीचा दिखाना चाहता हैं? सांसद सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में  राहुल गांधी की उपस्थिति में मंच से सुनहरे सपने दिखाए जाते हैं और उसी समय किसानों को दाम नहीं किसानों पर डंडे बरसाये जाते हैं फिर भूपेश बघेल कहीं उत्तर प्रदेश के किसानों को दिए 50 लाख के दाम की बात तो नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार नहीं रोकगार मिशन के नाम पर झुनझुना पकड़ाया गया हैं और भूपेश जी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!