अवैध तरीके से घर में छुपाकर रखा था 4 किलो गांजा, पुलिस को मिली खबर आरोपी हुआ गिरफ्तार….जाने पूरा मामला..

Advertisements
Advertisements

पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरूद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देश पर जशपुर जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य नशे के कारोबार में संलिप्त लोगो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जशपुर में अवैध शराब पर हुई बड़ी कार्यवाही के बाद बागबहार क्षेत्र में गांजा विक्रेता पर कार्यवाही करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इन अवैध कारोबार में लिप्त लोगो में दहशत व्याप्त है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 22 अक्टूबर शुक्रवार को मुखबीर से थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जे आर कुर्रे को सूचना मिली कि ग्राम बगईझरिया निवासी नंदे कुमार यादव द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से विक्रय करने के उद्देश्य से अपने घर में छिपाकर रखा है। इस सूचना पर निरीक्षक द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ आरोपी के निवास ग्राम बगईझरिया में दबिश देकर गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ गांजा 4 किलोग्राम कीमती लगभग 40 हजार रूपये को जप्त किया गया। पूछताछ में उक्त गांजा को ओडीसा तरफ से लाना बताया। मामले में आरोपी नंदे कुमार यादव उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम बगईझरिया थाना बागबहार के विरूद्ध थाना बागबहार में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस विवेचना कार्यवाही में तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, सहायक उप निरिक्षक जय सिंह मिर्रे, आरक्षक संतु यादव, आरक्षक राजकुमार बघेल, महिला आरक्षक उर्मिला मिंज का सराहनीय एवं सक्रिय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!