एनएच निर्माण कर रही कम्पनी के निर्माण स्थल से 284 किलोग्राम 16 एमएम सरिया की चोरी, पुलिस से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त वाहन भी जप्त

February 6, 2022 Off By Samdarshi News

ग्राम पोंगरो में सड़क/पुलिया निर्माण कार्य लगे TBLC कंपनी का 16 एम.एम. छड (सरिया) कुल 284 किलोग्राम कीमती रू. 12268 /- की वाहन में लोड कर चोरी करने वाले 05 आरोपियों को थाना कांसाबेल पुलिस ने किया गिरफ्तार,

चोरी की घटना में कंपनी के 02 निजी कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई,   

थाना कांसाबेल में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 26/2022 धारा 379, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

घटना करने में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा सुपरो CG 15DQ 8040 को पुलिस ने किया जप्त।   

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, दिनांक 04.02.2022 को प्रार्थी आदित्य उपाध्याय TBLC कंपनी का स्ट्रक्चर इंजिनियर ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी का पत्थलगांव से कुनकुरी तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। दिनांक 03.02.2022 की रात्रि 09ः30 बजे कंपनी में कार्यरत कर्मचारी पंकज सिंह अपने वाहन से पत्थलगांव से लमड़ाड़ की ओर आ रहा था उसी समय वह फोन कर प्रार्थी को सूचना दिया कि लमड़ाड़ पुलिस के पास कंपनी का रखा हुआ छड़(सरिया) में से कुछ छड़ को 02-03 लोग महिन्द्रा सुपरो (छोटा हाथी) CG 15DQ 8040 में लोड कर चोरी करते हुये हाईवे की ओर जा रहे थे, जिसे पास जाकर देखने पर उक्त वाहन को रोड में खड़ी कर भाग गये। छड़ रखे स्थान पर जाकर देखने पर उक्त स्थान से करीब 02 से 03 क्विंटल 16 एम.एम. के छड़ गायब था, छड़ रखे स्थान से कुछ दूरी पर एन.एच.-43 के किनारे महिन्द्रा सुपरो गाड़ी खड़ा था। आरोपियों द्वारा कंपनी का 16 एम.एम. छड़़(सरिया) कुल 284 किलोग्राम कीमती रू. 12268 /- की चोरी करना पाये जाने से थाना कांसाबेल में धारा 379, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कांसाबेल पुलिस स्टॉफ द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा सुपरो (छोटा हाथी) CG 15DQ 8040 0 को जप्त किया गया है। जप्त की गई वाहन के स्वामी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन का चालक मनोज कुजूर है, जो अपने साथियों के साथ सरिया (छड़) चोरी करने के दौरान वाहन को रोड किनारे छोड़ कर भाग जाना बताया। मनोज कुजूर का पता-तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो बताया कि उसे उक्त कंपनी में कार्य कर रहे प्राईवेट इंजिनियर राजकुमार सिंह द्वारा सरिया (छड़) ले जाने हेतु पीकअप लेकर आने मोबाईल में मैसेज कर अपने पास बुलाया जो आरोपी लुड़ेग से अपने साथी कृष्णा कुमार नाग एवं प्रवेष लकड़ा के साथ महिन्द्रा सुपरो (छोटा हाथी) में लमडाड़ गया, जो राजकुमार सिंह के कहने पर उसके साथ में काम करने वाला गजानंद गौर द्वारा पीकअप में सरिया (छड़) लोड करवा रहा था, जो रात्रि में उक्त सरिया (छड़) एवं पीकअप वाहन को छोड़कर भाग गये।

घटना में शामिल सभी आरोपियों का पता-तलाष कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगण 1-मनोज कुजूर उम्र 35 वर्ष निवासी लुड़ेग, 2-कृष्णा कुमार नाग उम्र 25 वर्ष निवासी सेद्रीबहार थाना पत्थलगांव, 3-प्रवेश लकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी फरदबहार थाना तुमला, 4-राजकुमार सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना कुलगंवा जिला सतना (म.प्र.) हा.मु. पोंगरो एवं 5-गजानंद गौर उम्र 23 वर्ष निवासी छिपावड़ जिला हरदा (म.प्र.) को दिनांक 05.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. राजेश यादव एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।