पुलिस अधीक्षक जशपुर ने जिले के रोड एक्सीडेंट के लिए संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया, दुर्घटनाओं में कमी लाने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
September 10, 2021समदर्शी न्यूज़ जशपुर
पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल एनएच 43 एसडीओ संजय दिवाकर, पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता जशपुर एल. डब्लू तिर्की, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर द्वारा गुरुवार को एनएच 43 एवं पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर अत्याधिक रोड एक्सीडेंट वाली जगह गम्हरिया, गिरांग तिराहा, लोरोघाट, पतराटोली तिराहा, खटंगा ब्लैक स्पॉट, लोदाम सभी मुख्य दुर्घटनाओं के कारणों का निरीक्षण किया गया, एवं होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु गम्हरिया, गिरांग तिराहा में वाहनों की गति धीमा करने के हेतु रंबलर स्ट्रीप, कैट आई, ब्लिंकर एवं कन्वैक्स लेंस लगाने एवं जंक्शन में प्रकाश व्यवस्था, पेंट एवं रेडियम लगाने हेतु निर्देशित गया.
बालाछापर-आरा से मुख्य मार्गो को जोड़ने वाली तिराहा पर प्रकाश व्यवस्था, रंबलर स्ट्रीप, कैट आई, ब्लिंकर लगाने तिराहा पर स्थित पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिया गया. पतराटोली जंक्शन का निर्माण पेंट रेडियम एवं प्रकाश की व्यवस्था का कार्य जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया गया. चराईडाड़ जंक्शन का निर्माण प्रकाश व्यवस्था, रंबलर स्ट्रीप तिराहा पर यातायात सुगमता हेतु पार्किंग व्यवस्था एवं अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया। लोरोघाट में आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है एक्सीडेंट में कमी लाने हेतु जगह-जगह पर रंबलर स्ट्रीप कैट आई ब्लिंकर, एवं रात्रि प्रकाश व्यवस्था, अंधा मोड़ में कनवैक्स लेंस लगाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।