सभी मंडलो में 11 फरवरी से भाजपा करेगी आजीवन सहयोग निधि का संग्रहण, जशपुर भाजपा की बैठक सम्पन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला की उपस्थिति में एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय की अध्यक्षता में आजीवन सहयोग निधि के संबंध में बैठक सम्पन हुई।

पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन रामप्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रति वर्ष पार्टी कोष में आजीवन सहयोग निधि जमा किया जाता है। सभी मंडलों में इसी माह आजीवन सहयोग निधि का संग्रह करना है। सभी जिला पदाधिकारी और मण्डल अध्यक्ष तैयारी प्रारंभ करें। आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नही है, कमर कस कर अभी से सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाना है।

जिला प्रभारी गुरूपाल भल्ला ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। सभी मंडलो में 11 फरवरी से आजीवन सहयोग निधि संग्रह के कार्य को प्रारंभ करना है।  आगे गुरूपाल भल्ला ने सभी मण्डल के अध्यक्षों से संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा की जिसमे पन्ना प्रमुख के कार्यों, सरल पोर्टल के कार्यो, और बूथ कमेटी के बारे में भी जानकारी ली गई और जल्द से जल्द बचे कार्यों को पूरा करने का निर्देश भी दिया। आजीवन सहयोग निधि संग्रह के लिए जिले के तीनों विधानसभा के सभी मंडलो में प्रभारियों की घोषणा भी गई।

जशपुर शहर रामप्रताप सिंह, जशपुर ग्रामीण शारदा प्रधान, मनोरा गोविंद राम भगत, सोनकयारी राजशरण भगत, सन्ना वरुण जैन, शंकर गुप्ता, पंडरापाठ केशव यादव, बगीचा रायमुनि भगत, सुभाष गोयल, कुनकुरी ग्रामीण ममता कश्यप, तपकरा उपेन्द्र यादव, पंडरीपानी रोहित साय, पत्थलगांव नरेश नंदे,  सुनील अग्रवाल, पत्थलगांव ग्रामीण शिवशंकर साय पैंकरा, लुड़ेग सालिक साय, कोतबा आनंद शर्मा, बागबहार उमाशंकर भगत, महादेवडाँड़ रीना बरला, डोकड़ा पुरषोत्तम सिंह, कांसाबेल मुकेश शर्मा, राम गर्ग को बनाया गया। बैठक के बाद आजीवन निधि संग्रह का जिला कार्यालय में शुभारम्भ किया गया जिसमें लगभग 6 लाख रुपये का संग्रह किया गया।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा एव आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजशरण भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा भरत सिंह, मुकेश शर्मा, पुरषोत्तम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  उपेंद्र यादव, सोसल मीडिया सरगुजा संभाग प्रभारी पवन शर्मा, गोविंद भगत,  राजकपूर भगत, सलोने मिश्रा, श्यामलाल भगत, मनोज भगत, कपिलेश्वर सिंह, दिनेश प्रसाद, आनंद शर्मा, श्रीनायक मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, मुनेश्वर केसर, अरविंद भगत, सज्जू खान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!