किराना दुकान में गांजा रखकर कर रहा था ग्राहक का इंतजार और पहुँच गई पुलिस, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

September 10, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर

थाना सिटी कोतवाली जशपुर को गुरूवार की शाम मुखबीर से सूचना मिली कि चीर बगीचा का रहने वाला नशीम खान अपने किराना दुकान के सामने मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहकों को बेचने के लिये इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली जशपुर से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे हमराह स्टॉफ के चीर बगीचा स्थित नशीम खान के किराना दुकान में जाकर तलाशी ली गई। तलाशी  के दौरान नशीम खान के कब्जे से एक लाल रंग का कपड़े का थैला को जप्त कर गवाहों को समक्ष खुलवाया गया, उक्त थैला में 40 नग पुड़िया में मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त किया गया। उक्त मादक पदार्थ गांजा को तौलकर पंचनामा तैयार किया गया जो वजन 200 ग्राम कीमती 1600 रू. का होना पाया गया। मामले में आरोपी नशीम खान उम्र 35 वर्ष निवासी चीर बगीचा जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 बी अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे,  स.उ.नि. हीरालाल बाघव, आरक्षक पवन पैंकरा, आरक्षक धीरेन्द्र मधुकर, महिला आरक्षक कौशल्या लकड़ा, सहायक आरक्षक जगजीवन यादव का सराहनीय योगदान रहा।