एकल अभियान : श्री राम कथा मुख्य प्रशिक्षण का समापन समारोह संस्कारधानी गायत्री विद्यापीठ केसर नगर राजनांदगांव में हुआ सम्पन्न !

Advertisements
Advertisements

एकल अभियान हरि कथा योजना की बहनों के द्वारा वनवासी समाज को संस्कारित, जागृत, सशक्त बनाने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

राजनांदगांव : श्री राम कथा मुख्य प्रशिक्षण समारोह में आए हुए अतिथियों द्वारा माता गायत्री, मां भारती, प्रभु श्री राम दरबार चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर समापन समारोह का शुभारंभ ओमकार मंत्र, गायत्री मंत्र, विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा पाठ, ध्येय वाक्य से किया गया। अतिथियों का परिचय व अभिनंदन श्रीमान जगदीश मरकाम संभाग व्यास प्रमुख द्वारा कराया गया। इसके तत्पश्चात सुश्री हेमलता बहन जी के स्वागत गीत से सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। श्री हरि कथा योजना की प्रस्तावना श्रीमान जीतू पाहन जी केंद्रीय हरि कथा योजना प्रमुख द्वारा प्रस्तुत की गई और हमारे हिंदू संस्कृति को बचाए रखने के लिए हमारे वनवासी भाई-बहनों के नित्य प्रति कार्यरत रहने से अवगत कराया गया।

वर्ग में आए हुए मुख्य अतिथि श्रीमान जयराम मुठलानी जी गायत्री विद्यापीठ के केंद्रीय प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक का मार्गदर्शन विशेष रूप से प्राप्त हुआ। गायत्री परिवार हमेशा से भारतीय संस्कृति को शिक्षा संस्कार देने का कार्य करता है, ऐसे ही एकल विद्यालय अभियान गुरुकुल की परंपरा को निभाने का कार्य कर रहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने हरिद्वार में एकल अभियान और गायत्री परिवार को एक साथ मिलकर किस प्रकार से कार्य करना चाहिए, इस के बारे में भी जानकारी दी। श्रीमान अनिल डागा जी वनयात्रा प्रभारी द्वारा वन बंधु परिषद रायपुर चैप्टर द्वारा कार्यकर्ता सम्मान कार्यकर्ता प्रेम कैसे स्थापित करना, राम और शबरी प्रेम प्रसंग के बारे में बताया। श्रीमती शुभांगी आप्टे माताजी द्वारा एकल विद्यालय की बहनों को आशीर्वचन दिया और श्रीमती शताब्दी पांडे छत्तीसगढ़ राज्य महिला और बाल विकास प्रभारी व चैप्टर संगठन मंत्री जी ने कहा कि एकल अभियान हरि कथा योजना की बहनों के द्वारा वनवासी समाज को संस्कारित, जागृत, सशक्त बनाने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी और बहनों को रानी दुर्गावती जैसे बन के रहना और विधर्मियों का सामना करने का संदेश दिया। उसके बाद श्रीमान वार्ष्णेय जायसवाल भाग उपाध्यक्ष उत्तर छत्तीसगढ़, आभार प्रदर्शन श्रीमान अमर लालवानी जी संभाग सचिव संभाग छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।

श्रीमती रज्जू उदय वावनकर जी सेवापात्र प्रभारी द्वारा और गायत्री विद्यापीठ के बहनों द्वारा सभी बहनें को साड़ी, बैग और भाई को वस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्रीमान जयराम मुठलानी जी, श्री देवकीनंदन दास जी केंद्रीय व्यास प्रमुख, श्रीमान जीतू पाहन जी केंद्रीय हरि कथा योजना प्रमुख श्रीमान अनिल डागा वन यात्रा प्रभारी, श्रीमती शुभांगी आप्टे संभाग की मां, श्रीमती शताब्दी पांडे चैप्टर संगठन मंत्री, श्री संजय आप्टे, श्री अमर लालवानी संभाग सचिव, श्रीमती संध्या प्रेम सिंघल संभाग की मां, श्रीमती ओमवती सिंह व्यवस्था प्रभारी, श्रीमती आरती यादव, श्री रवि सिन्हा शिक्षा प्रभारी, नागू जी श्री हरि सत्संग समिति, राजेश जी और 25 व्यास कथाकार बहनें एवं राजनांदगांव नगर के गणमान्य नागरिक बंधू भगिनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ समपन्न किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!