जशपुर कलेक्टर ने लवाकेरा के स्कूल, आंगनबाड़ी, गौठान और पर्यटन स्थल कोतेबिरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, कुनकुरी से लवाकेरा सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
February 8, 2022निरीक्षण के दौरान परिसर में नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लवाकेरा के गौठान, स्कूल, आंगनबाड़ी और पर्यटन स्थल कोतेबिरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार मो.शबाब खान, जनपद सीईओ, तहसीलदार, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी और कोतेबिरा पर्यटन स्थल का अवलोकन करते हुए परिसर के आस-पास नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतेबिरा के निर्माण कार्याे का मुआयना करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने गौठान का अवलोकन करते हुए समूह की महिलाओं को विभिन्न अजीविका मूलक कार्य उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कुनकुरी से लवाकेरा सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।