जशपुर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न, वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत समिति द्वारा 29 सामुदायिक एवं 35 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों पर दी गई स्वीकृति
February 8, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रीना बरला, बगीचा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सी.डी.बखला, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.के.राजपूत सहित जनपद सीर्इ्रओ उपस्थित थे।
बैठक में वन अधिकार के निरस्त प्रकरणों का पुर्नविचार के पश्चात प्राप्त प्रकरणों की जिला स्तरीय समिति द्वारा समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के 29 प्रकरणों एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के कुल 35 प्रकरणों पर स्वीकृति दी गई। जिसमें 8 प्रकरण अनुसूचित जनजाति एवं 27 अन्य वर्ग के हितग्राही हेतु वन अधिकार पत्र स्वीकृत किए गए। साथ ही नगरीय क्षेत्र कुनकुरी से निरस्त सामुदायिक वन अधिकार दावों का अनुभाग स्तरीय वन अधिकार समिति से पुनर्विचार उपरान्त 02 प्रकरणों पर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा अनुमोदित करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई।
सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा वन अधिकार पत्र के निरस्त प्रकरणों पर निरंतर कार्रवाही की जारी है। निरस्त हुए प्रकरणों के पुनर्विचार के क्रम में शेष आवेदनों पर पुनर्विचार करते हुए जांच, स्थल निरीक्षण, ग्राम सभा से अनुमोदन सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्राप्त समस्त प्रकरणों की अनुविभाग स्तर से समीक्षा कर जिला वन अधिकार समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जायेगा।