ग्रामीण के घर-गौशाला से 2 रास बैल की चोरी करने वाले आरोपी दिनेश बेक को चौकी मनोरा की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

February 9, 2022 Off By Samdarshi News

चौकी मनोरा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 39/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.02.2022 को प्रार्थी साधू राम उम्र 58 साल निवासी सोगड़ा ने चौकी मनोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 07.02.2022 के शाम लगभग 07ः30 बजे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में था उसी दौरान उसका पोता मोहल्ले की ओर से घर के अंदर आया और प्रार्थी को बताया कि एक व्यक्ति गौशाला से हमारे दोनों बैल की चोरी कर हांकते हुये ले जा रहा है जिसे तत्काल प्रार्थी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा दौड़ाकर पकड़े जो अपना नाम दिनेश बेक बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी मनोरा में आरोपी दिनेश बेक के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मौके पर जाकर प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ कर दिनेश बेक का मेमोरंडम कथन लेकर उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 02 रास बैल को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी दिनेश बेक उम्र 30 साल निवासी गीधा चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना को दिनांक 08.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।   

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, स.उ.नि. किशन चौहान, आर. 565 इन्द्रजीत बंजारे, सहा.आर. 01 रविन्द्र राम, स.आर. 01 भीखराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।